AAP Councilor Joins BJP: भाजपा में शामिल हुए पवन सहरावत, MCD हाउस में हंगामा पर दिया बड़ा बयान
AAP Councilor Joins BJP: आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद पवन सहरावत शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए। सहरावत बवाना वार्ड के पार्षद हैं। स्थायी समिति के चुनाव से कुछ मिनट पहले यह घोषणा की गई।
भाजपा में शामिल होने के बाद सहरावत ने आरोप लगाया कि उन पर दिल्ली नगर निगम (MCD) हाउस में हंगामा करने का दबाव डाला गया। उन्होंने कहा कि आप की राजनीति से उनका दम घुट रहा है।
गुरुवार को हंगामा के बाद स्थगित हुआ था सदन
बुधवार को दिल्ली नगर निगम को नया मेयर मिलने के एक दिन बाद MCD हाउस में गुरुवार को एक बार फिर आप और भाजपा पार्षद आपस में भिड़ गए। इसके बाद सदन को शुक्रवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव को लेकर हो रहे हंगामे और नारेबाजी के चलते दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) हाउस की कार्यवाही गुरुवार को दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई सदस्यों ने बुधवार रात एमसीडी हाउस के कक्ष में एक-दूसरे पर मारपीट और प्लास्टिक की बोतलें फेंकी थीं। शैली ओबेरॉय बुधवार को दिल्ली की मेयर चुनी गईं थी।
किस वजह से गतिरोध हुआ?
दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने स्टैंडिंग कमेटी की वोटिंग में मोबाइल फोन के इस्तेमाल की इजाजत दी। भाजपा ने मोबाइल के इस्तेमाल का विरोध करते हुए कहा कि इससे मतपत्र की गोपनीयता भंग होगी। सदन में हंगामे के बीच वोटिंग जारी रही। हालांकि, 47वें वोट के बाद मतदान ठप हो गया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.