नई दिल्ली: नंदनगरी हत्याकांड में तीनों आरोपियों को पुलिस ने वारदात के कुछ घंटे ही गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है मनीष व उनका पैसों का कोई लेन-देन था। मनीष उनसे अपने पैसे मांग रहा था। इस बात से नाराज होकर उन्होंने उसकी चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी।
अभी पढ़ें- यूपी के भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण आग लगने से 3 लोगों की मौत, हादसे में 50 से ज्यादा घायल
घटना 1 अक्टूबर शनिवार देर शाम की है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। जिसमें 2-3 लड़के चाकू मारते दिख रहे थे। मनीष सुंदर नगरी का रहने वाला है। आरोपियों की पहचान फैजान, बिलाल और आलम के तौर पर हुई है।
अभी पढ़ें- प्रदेशसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें