TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

ZIM vs NEP: सीन विलियम्स ने रचा इतिहास, जिम्बाब्वे ने दो शतकों से नेपाल को रौंदा

नई दिल्ली: भारत में इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए जिम्बाब्वे में क्वालिफायर्स की शुरुआत हो गई है। दस टीमों के बीच खेले जाने वाले इस क्वालिफायर टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में रविवार को जिम्बाब्वे ने नेपाल पर शानदार जीत दर्ज की। नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 […]

नई दिल्ली: भारत में इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए जिम्बाब्वे में क्वालिफायर्स की शुरुआत हो गई है। दस टीमों के बीच खेले जाने वाले इस क्वालिफायर टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में रविवार को जिम्बाब्वे ने नेपाल पर शानदार जीत दर्ज की। नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 290 रन बनाए। नेपाल के ओपनिंग बल्लेबाज कुशल भुर्तेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 13 चौके-2 छक्के ठोक 99 रन जड़े। हालांकि वे शतक से महज 1 रन से चूक गए, लेकिन उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी ने महफिल लूट ली। विकेटकीपर आसिफ शेख ने 66, कुशल मल्ला ने 41 और कप्तान रोहित पॉडेल ने 31 रन जड़े। ये भी पढ़ेंः जिन्ना हाउस हमला: पाकिस्तान की पूर्व फुटबॉलर शुमैला सत्तार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिम्बाब्वे के लिए सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने सीन विलियम्स  

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे के ओपनर जॉयलॉर्ड गुंबी हालांकि जल्दी आउट हो गए, लेकिन इसके बाद कप्तान क्रेग इरविन और चौथे नंबर पर उतरे सीन विलियम्स ने ऐसी तबाही मचाई कि नेपाल के गेंदबाजों के पसीने छूट गए। क्रेग और सीन ने शानदार शतक जमाए। क्रेग ने 128 गेंदों में 15 चौके-1 छक्का ठोक नाबाद 121 रन बनाए तो वहीं सीन विलियम्स ने महज 70 गेंदों में 13 चौके-1 छक्का ठोक नाबाद 102 रन जड़े। इसी के साथ सीन विलियम्स जिम्बाब्वे की ओर से वनडे में सबसे तेज शतक जमाने वाले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड ब्रैंडन टेलर के नाम दर्ज था, जिन्होंने 2015 विश्व कप में आयरलैंड के खिलाफ 79 गेंद में शतक बनाया था।

45वें ओवर में ही दिला दी शानदार जीत

क्रेग और सीन ने तीसरे विकेट के लिए 164 रन की साझेदारी कर 45वें ओवर में ही 8 विकेट से शानदार जीत दिला दी। बता दें कि क्रेग और सीन जिम्बाब्वे के अनुभवी खिलाड़ी हैं। क्रेग 37 साल के हैं तो वहीं सीन की उम्र 36 वर्ष है। जबकि नेपाल की युवा टीम पहली बार वर्ल्ड कप क्वालिफायर खेल रही है। दस टीमों में जिम्बाब्वे, वेस्ट इंडीज, नीदरलैंड, यूएसए और नेपाल एक ग्रुप में हैं, जबकि दूसरे ग्रुप में आयरलैंड, ओमान, श्रीलंका, स्कॉटलैंड और यूएई शामिल हैं। टॉप-2 टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करेंगी। वर्ल्ड कप में दस टीमों के बीच मुकाबला होगा। आठ टीमें पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं। और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.