नई दिल्ली: हरारे में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज की शानदार शुरुआत करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की। शुभमन गिल के नाबाद 82 और शिखर धवन के नाबाद 81 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने भारत को तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त दिलाई। दीपक चाहर ने शानदार कमबैक करते हुए 7 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए। प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज ने एक विकेट चटकाया।
मुंह से निकाली च्युइंग गम
कप्तान केएल राहुल ने फरवरी की शुरुआत के बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। इस दौरान वे क्रिकेटप्रेमियों की निगाहों में रहे। केएल राहुल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, मैच शुरू होने से पहले जैसे ही टीमों ने राष्ट्रगान के लिए लाइन लगाई, राहुल ने सम्मान के संकेत के रूप में अपने मुंह से च्युइंग गम निकाल ली। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रगान गाया। कई बार देखने में आता है कि खिलाड़ी मैच के दौरान च्युइंग गम चबाते नजर आते हैं, जबकि राष्ट्रगान के दौरान भी कई बार उनके मुंह में च्युइंग गम रहती है, लेकिन केएल ने जो किया, उसने सोशल मीडिया को उनकी तारीफ करने के लिए मजबूर कर दिया।
केएल की कप्तानी में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने गुरुवार को जिम्बाव्वे के खिलाफ पहले वनडे में 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज कर जिम्बाव्वे के खिलाफ एक नया रिकॉर्ड बनाया। केएल राहुल की कप्तानी में टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 13 मैचों में जीत का रिकॉर्ड दर्ज किया।