TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

36 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गया WWE का सुपरस्टार, शोक में डूबा खेल जगत

Bray Wyatt Death: WWE के सुपरस्टार और पूर्व हैविवेट चैंपियन ब्रे वायट (Bray Wyatt) ने मात्र 36 साल की उम्र में ही दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। वायट जिनका असली नाम विंडहैम रोटुंडा था, एक जानलेवा बीमारी के कारण कई महीनों से खेल से बाहर चल रहे थे। उनके मौत की […]

Bray Wyatt Death: WWE के सुपरस्टार और पूर्व हैविवेट चैंपियन ब्रे वायट (Bray Wyatt) ने मात्र 36 साल की उम्र में ही दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। वायट जिनका असली नाम विंडहैम रोटुंडा था, एक जानलेवा बीमारी के कारण कई महीनों से खेल से बाहर चल रहे थे। उनके मौत की जानकारी 14 बार के चैंपियन ट्रिपल एच ने दी है। उनके दुखद निधन से पहले, हालिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि वह रिंग में अपनी वापसी के करीब पहुंच रहे थे। ट्रिपल एच ने ट्वि्टर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि "अभी डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेमर माइक रोटुंडा का फोन आया, जिन्होंने हमें दुखद खबर दी कि हमारे डब्ल्यूडब्ल्यूई परिवार के आजीवन सदस्य विंडहैम रोटुंडा - जिन्हें ब्रे वायट के नाम से भी जाना जाता है - का आज अप्रत्याशित रूप से निधन हो गया।हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं और हम चाहते हैं कि इस समय हर कोई उनकी निजता का सम्मान करे।"

विंडहैम ने की थी द वायट फैमिली की शुरुआत

रोटुंडा ने अपनी शानदार प्रतिभा के तहत 2009 में कंपनी के साथ अनुबंध किया और 2010 में रिंग नाम 'हस्की हैरिस' के तहत 'द नेक्सस' के हिस्से के रूप में मुख्य रोस्टर में जगह बनाई। 2014 में वायट का करियर वास्तव में आगे बढ़ा क्योंकि उन्होंने ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन के साथ द वायट फैमिली की शुरुआत की। इन तीनों की जोड़ी ने फैंस का शानदार एंटरटेनमेंट किया और अपना कहर बरपाया। इसके बाद उन्होंने कई मुकाबले खेले और वर्ल्ड चैंपियन का खिताब भी अपने नाम किया।  


Topics:

---विज्ञापन---