TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

WTC Final: टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड जाएंगे ‘स्पेशल 4’, IPL में मचा रहे धमाल

नई दिल्ली: आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के महामुकाबले के लिए मंगलवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया। इंग्लैंड के द ओवल पर 7 जून से खेले जाने वाले फाइनल के लिए टीम इंडिया में लंबे समय बाद अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है। इसके साथ ही खबर है कि भारतीय टीम के साथ […]

WTC Final Mukesh Kumar Umran Malik Navdeep Saini Kuldeep Sen
नई दिल्ली: आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के महामुकाबले के लिए मंगलवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया। इंग्लैंड के द ओवल पर 7 जून से खेले जाने वाले फाइनल के लिए टीम इंडिया में लंबे समय बाद अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है। इसके साथ ही खबर है कि भारतीय टीम के साथ 'स्पेशल 4' भी जाएंगे। दरअसल, आईपीएल में धमाल मचा रहे चार गेंदबाजों को नेट बॉलर के तौर पर शामिल किया जाएगा।

ये 4 नाम शामिल 

इंग्लैंड में पिच की परिस्थितियों को देखते हुए चयनकर्ताओं ने चार तेज गेंदबाजों को बतौर नेट बॉलर इंग्लैंड भेजने का फैसला किया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, जिन चार गेंदबाजों का चयन हुआ है उसमें मुकेश कुमार, उमरान मलिक, नवदीप सैनी और कुलदीप सेन के नाम शामिल हैं।
और पढ़िए - GT vs MI: Abhinav Manohar ने खोला विस्फोटक पारी के पीछे का राज, जानें क्या कहा
ये सभी खिलाड़ी इस समय आईपीएल में जलवा दिखा रहे हैं। मुकेश इस समय दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हैं तो वहीं उमरान मलिक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं। नवदीप सैनी और कुलदीप सेन राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं। इससे पहले भी ये चारों टीम के साथ नेट बॉलर के तौर पर जुड़ चुके हैं। सैनी और उमरान टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं।
और पढ़िए - IPL 2023: DC को शेन वॉटसन से करानी चाहिए ओपनिंग, इस दिग्गज ने कसा तंज

पिछली बार चूक गई थी टीम इंडिया 

आईपीएल का फाइनल 28 मई को खेला जाना है। इसके बाद भारतीय टीम WTC फाइनल की तैयारी करेगी। फाइनल से पहले ही कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड जाने के लिए फ्री हो जाएंगे। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम पहली बार टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। पिछली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ट्रॉफी उठाने से चूक गई थी। इस बार नजरें खिताब पर होंगी।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.