WTC Final 2023: पहले दिन ही हावी हुए ट्रेविस हेड, स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजों को छकाया, क्या दूसरे दिन वापसी कर पाएगी टीम इंडिया?
WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। लंदन के द ओवल मैदान पर कंगारू बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को खूब छकाया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले दिन टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया स्टंप्स तक मजबूत स्थिति में है। टीम ने 3 विकेट पर 327 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड ने कमाल की पारी खेली। ट्रेविस हेड 146 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं स्टीव स्मिथ भी 95 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।
मैच का पहला सेशन भारत के नाम रहा
पहले दिन के पहले सेशन में भारत के गेंदबाजों ने पिच और कंडीशन का फायदा उठाया। शमी और सिराज ने कंगारू बैटर्स को परेशान किया। मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा 0 पर आउट कर दिया। शार्दूल ठाकुर ने खतरनाक लग रहे डेविड वॉर्नर को विकेट के पीछे कैच कराया। इसके बाद शमी ने लाबुशेन को 26 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। स्मिथ ने एक एंड पकड़कर रखा और हेड ने दूसरे एंड पर तेजी से रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक दोनों ने 251 रन की पार्टनरशिप कर ली।
हेड ने दिखाई दादागिरी
हेड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शतक ठोकने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले टॉस भारत के पक्ष में रहा और रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी चुनी। पहले सेशन तक रोहित का फैसला सही दिख रहा था, मगर हेड और स्मिथ ने ऐसी बल्लेबाजी की है कि रोहित का फैसला गलत लगने लगा।
क्या दूसरे दिन वापसी कर पाएगी टीम इंडिया?
मैच के दूसके दिन भारतीय गेंदबाजों के नए जोश के साथ उतरना होगा। खास कर स्मिथ का विकेट भारत जल्द से जल्द लेना चाहेगा। भारतीय गेंदबाज जल्दी विकेट निकालकर ऑस्ट्रेलिया को 450 रनों के अंदर भी समेटते हैं, तो यह अच्छी बात रहेगी। ऐसे में दूसरे दिन भी टीम इंडिया का बड़ा इम्तिहान होगा। दूसरा दिन तय कर देगा कि मैच किस खेमे का रूख करेगा।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन):
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन ल्यॉन, स्कॉट बोलैंड
भारत (प्लेइंग इलेवन):
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.