WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया को खिताबी मुकाबले में कैसे मात देगी टीम इंडिया? कप्तान रोहित शर्मा ने बताया प्लान
WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून 2023 से इंग्लैंड के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का खिताबी मुकाबला खेला जाने वाला है। इस मैच के लिए दोनों टीमों ने ओवल में तैयारी शुरू कर दी है। मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी तैयारी के बारे में खुलकर बात की। रोहित ने बताया कि इस मैच में जीत के लिए टीम इंडिया का सिर्फ एक ही प्लान है। कड़ी मेहनत करना और गेंदबाजों पर सही समय पर अटैक करना।
इंग्लैंड में संभलकर करनी होगी बल्लेबाजी- रोहित शर्मा
आईसीसी के एक कार्यक्रम ‘आफ्टरनून विद टेस्ट लीजेंड्स’ में चर्चा करते हुए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड की पिचों को लेकर जमकर बात दी। उन्होंने इसे बल्लेबाजी के लिए कठिन बताया और अन्य खिलाड़ियों को भी इन पर खेलने के तरीके का जिक्र किया।रोहित ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि आमतौर पर बल्लेबाज के लिये इंग्लैंड में काफी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां होती हैं। जब तक आप चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहते हो, तब तक आपको सफलता मिलती है।'
उन्होंने आगे अपने अनुभवों के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि - ‘2021 में मुझे एक चीज महसूस हुई कि आप कभी भी क्रीज पर जमते नहीं हो और फिर मौसम बदलता रहता है। आपको लंबे समय तक ध्यान लगाये रखना होता है और फिर आपको पता चल जाता है कि अब गेंदबाजों को धुनने का समय आ गया है। सबसे महत्वपूर्ण चीज है कि आपको क्रीज पर जाकर समझना होता है कि आपकी मजबूती क्या है।'
क्या टी20 के बाद सीधे टेस्ट खेलने में होगी परेशानी?
इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की कप्तान रहे रोहित शर्मा ने इस इंटरव्यू में आईपीएल के तुरंत बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने के सवाल पर भी शानदार जवाब दिया। उन्होंने इस बात को कबूल किया कि फॉर्मेंट बदलने से टीम को परेशानी हो सकती है। रोहित ने कहा कि ‘प्रारूप बदलना निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण है। आप कई प्रारूपों में खेलते हो। मानसिक रूप से आपको बदलने के अनुकूलित होना चाहिए और अपनी तकनीक में फेरबदल करना चाहिए। आपको मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए।'
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.