WTC Final 2023: महज 15 रन बनाकर भी बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर गए रोहित शर्मा, कोई नहीं है आस-पास
WTC Final 2023 Rohit Sharma
WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइलल मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया को बैकफुट पर दिख रही है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए हैं, जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 71 रन पर 4 विकेट खो दिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि वह एक खास रिकॉर्ड बना गए हैं।
रोहित ने बनाया ये खास रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरते ही अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। रोहित शर्मा पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 5 अलग-अलग आईसीसी फाइनल में भारतीय पारी की शुरूआत की है।
ICC के फाइनल में 5 बार पारी की शुरुआत कर चुके हैं रोहित
WTC 2023 के फाइनल में रोहित ने पहली पारी में 26 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 15 रन बनाए और पैट कमिंस के हाथों एलबीडबल्यू आउट होकर पवेलियन लौटे। इससे पहले वह 2013 चैंपियंस ट्रॉफी, 2014 टी-20 वर्ल्ड कप, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया के लिए पारी की शरुआत कर चुके हैं।
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो ओवल में खेले जा रहे खिताबी मुकाबले में टॉस हारकर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 163 रन और स्टीव स्मिथ ने 121 रन की पारी खेली। इसके जवाब में टीम इंडिया की शरुआत खराब रही। भारत ने 71 रन के अंदर अपने चार बड़े विकेट गंवा दिए हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.