WTC Final 2023: ‘द ओवल’ से खास कनेक्शन, जानिए कौन हैं माइकल नेसर, जिन्होंने जोश हेजलवुड को किया रिप्लेस
WTC Final 2023 Michael Neser Josh Hazlewood
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले से पहले बड़ा झटका लग गया है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अहम मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह 33 साल के बॉलिंग ऑलराउंडर माइकल नेसर को स्क्वाड में शामिल किया गया है। आइए जानते हैं माइकल नेसर कौन हैं...
शानदार ऑलराउंडर हैं माइकल नेसर
नेसर के पास अच्छा पेस और गेंद को मूव कराने की क्षमता है। वह निचले क्रम में शानदार बल्लेबाज भी हैं। फर्स्ट क्लास में उनके बल्ले से 3 हजार से ज्यादा रन निकले हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दिसंबर 2021 में उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया था। हालांकि अब तक उन्होंने सिर्फ 2 टेस्ट ही खेले हैं। जिसमें उन्होंने 7 विकेट चटकाए हैं। जबकि दो वनडे मैचों में उनके नाम 2 विकेट दर्ज हैं। 96 फर्स्ट क्लास मैचों में 347, लिस्ट ए के 63 मैचों में 80 और टी-20 के 105 मैचों में वे 118 विकेट चटका चुके हैं।
10 साल की उम्र में गोल्ड कोस्ट चले गए थे
दक्षिण अफ्रीका में जन्मे माइकल नेसर 10 साल की उम्र में अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलियाई शहर गोल्ड कोस्ट चले गए थे। उनका टैलेंट 2008-09 में क्वींसलैंड की अंडर -19 टीम में सामने आया। नेसर 2013-14 में बीबीएल में 10 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्हें अगस्त 2014 में चार दिवसीय मैचों में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए टीम में बुलाया गया था। उन्होंने भारत और दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ 2016 ऑस्ट्रेलिया ए श्रृंखला में भी जगह बनाई थी। नेसर ने क्वींसलैंड के लिए 2017-18 शेफील्ड शील्ड खिताब और स्ट्राइकर्स के लिए बीबीएल खिताब में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
द ओवल में किया था वनडे डेब्यू
हालांकि शानदार प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने उन पर ध्यान नहीं दिया। यही वजह है कि उन्हें डेब्यू करने में इतना समय लग गया। नेसर को इंग्लैंड के 2018 एकदिवसीय दौरे के दौरान डेब्यू का मौका मिला। खास बात यह है कि 5 मैचों की श्रृंखला के 2 मैच खेलते हुए 'द ओवल' में उन्होंने डेब्यू किया। संयोग से डब्ल्यूटीसी फाइनल का वेन्यू द ओवल ही है। वह भारत के ऑस्ट्रेलिया ए दौरे पर भी गए। जहां दो मैचों में उन्होंने सराहनीय प्रदर्शन किया, जिसके कारण पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात के दो टेस्ट मैचों के दौरे के लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया की नई-नवेली टेस्ट टीम को बुलाया गया। हालांकि वह नहीं खेले, लेकिन क्वींसलैंड के लिए शील्ड सीजन के लिए लौट गए। इस दौरान उन्होंने नंबर 7 पर पांच अर्द्धशतक के साथ 43.72 की औसत से 481 रन बनाए और 33 विकेट लिए। इसमें वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करियर के सर्वश्रेष्ठ 15 रन देकर 5 विकेट शामिल थे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.