TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

WTC 2023: स्टीव स्मिथ ने एक शतक से तोड़े कई रिकॉर्ड, पोंटिंग समेत इन दिग्गजों को पछाड़ा

WTC 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही 95 रनों पर बैटिंग करने उतरे स्टीव स्मिथ ने 5 रन बनाकर सेंचुरी पूरी की। यह उनके टेस्ट करियर का 31वां शतक है। इस सेंचुरी के साथ उन्होंने […]

Steve Smith
WTC 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही 95 रनों पर बैटिंग करने उतरे स्टीव स्मिथ ने 5 रन बनाकर सेंचुरी पूरी की। यह उनके टेस्ट करियर का 31वां शतक है। इस सेंचुरी के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वह डब्ल्यूटीसी के फाइनल में शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं। ट्रेविस हेड ऐसे पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने WTC के फाइनल में शतक बनाया है। स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 9शतकों के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने इस मामले में रिकी पोंटिंग को पछाड़ा है।

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

9 - जो रूट 9 - स्टीव स्मिथ 8 - रिकी पोंटिंग 8 - सर विव रिचर्ड्स 8 - सर गारफील्ड सोबर्स

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

31वें शतक के बाद अब स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। इस मामले में उन्होंने मैथ्यू हेडन को पीछे छोड़ दिया है। हेडन ने 30 शतक लगाए थे। 41 - रिकी पोंटिंग 32 - स्टीव वॉ 31 - स्टीव स्मिथ 30 - मैथ्यू हेडन 29 - सर डॉन ब्रैडमैन

इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले मेहमान बल्लेबाज

स्टीव स्मिथ इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले मेहमान खिलाड़ी बन गए हैं। वह 7 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं। इस लिस्ट में सर डॉन ब्रैडमैन 11 शतकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। 11 -सर डॉन ब्रैडमैन 7 - स्टीव वॉ 7 - स्टीव स्मिथ 6 - राहुल द्रविड़ 6 - गॉर्डन ग्रीनिज

इंग्लैंड के एक स्थल पर मेहमान बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक शतक

4 - डॉन ब्रैडमैन, हेडिंग्ले 3 - डॉन ब्रैडमैन, ट्रेंट ब्रिज 3 - गॉर्डन ग्रीनिज, ओल्ड ट्रैफर्ड 3 - ब्रूस मिशेल, द ओवल 3 - स्टीव स्मिथ, द ओवल 3 - दिलीप वेंगसरकर, लॉर्ड्स

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन के पहले सेशन तक 4 विकेट खोकर 376 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड 163 रन बनाकर आउट हुए। जबकि स्टीव स्मिथ 119 रनों पर नाबाद हैं। स्मिथ के अलावा क्रीज पर कैमरून ग्रीन 6 रन बनाकर टिके हुए हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.