TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

इंग्लैंड के ओवल में WTC 2023 का फाइनल शुरू: भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी बाएं हाथ पर काली पट्टी बांध मैदान पर उतरे, जानें कारण

WTC 2023 Final, IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच इंग्लैंड के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल की शुरुआत हो चुकी है। खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रही है। मैच में राष्ट्रगान के समय जब टीमें मैदान पर उतरीं, तो खिलाड़ियों के बाएं […]

WTC 2023 Final, IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच इंग्लैंड के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल की शुरुआत हो चुकी है। खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रही है। मैच में राष्ट्रगान के समय जब टीमें मैदान पर उतरीं, तो खिलाड़ियों के बाएं हाथ पर काली पट्टी (black armbands) बंधी हुई थी। इसके पीछे की वजह काफी दर्दनाक है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने बाएं हाथ पर काली पट्टी बांधकर ओडिशा में हुए रेल हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। खिलाड़ियों ने टॉस के बाद दो मिनट का मौन भी रखा। इसे लेकर बीसीसीआई ने एक स्टेटमेंट जारी किया है और लिखा है कि “टीम मौतों पर शोक व्यक्त करती है और उन सभी लोगों के परिवारों और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है जिन्होंने दुखद रूप से अपनी जान गंवाई।'

बालासोर में हुआ था भीषण ट्रेन हादसा

बता दें कि बीते शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर में एक भीषण ट्रेन हादसा हो गया था। इस दुर्घटना में अब तक 275 लोगों की मौत हो गई है वहीं 900 से भी ज्यादा लोग घायल हैं। ये पिछले कई सालों में भारत में हुआ सबसे बड़ा रेल हादसा है। इसकी खबर सामने आने के बाद भारत और अन्य देशों के कई खिलाड़ियों ने शोक व्यक्त किया था। वहीं अब दोनों टीम के खिलाड़ियों ने काली पट्टी भी बांधी है। Team India playing 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज। Australia Playing 11: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन।  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.