TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

WTC 2023 Final: रहाणे ने इस दिग्गज को दिया सफलता का श्रेय, जुझारू पारी के बाद कही दिल छू लेने वाली बात

WTC 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत के पूर्व उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बेजोड़ पारी खेली। उन्होंने मुश्किल समय में टीम को संभाला और मैच में बनाए रखा। 81 रनों की लाजवाब पारी के बाद उन्होंने एक बार फिर से इसके पीछे का श्रेय महेंद्र […]

WTC 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत के पूर्व उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बेजोड़ पारी खेली। उन्होंने मुश्किल समय में टीम को संभाला और मैच में बनाए रखा। 81 रनों की लाजवाब पारी के बाद उन्होंने एक बार फिर से इसके पीछे का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को दिया। वहीं उन्होंने अपनी उंगली की चोट पर भी अपडेट दिया।

'धोनी को जाता है मेरी सफलता का श्रेय'- रहाणे

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सीएसके की ओर से खेले अजिंक्य रहाणे अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की हमेशा तारीफ करते रहते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबले में अजिंक्य रहाणे ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी में कहा, ‘मेरे अच्छे प्रदर्शन का श्रेय धोनी को जाता है। उन्होंने सीएसके के लिए खेलने का मुझे मौका दिया जिससे मेरा आत्मविश्वास वापस आया।’

कितनी गहरी है रहाणे की चोट?

तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जब रहाणे से उनकी चोट के बारे में पूछा गया कि यह चौथी पारी में उनकी बल्लेबाजी को प्रभावित करेगी या नहीं? तो वह बोले 'चोट दर्द कर रही है, मगर इससे मेरी बल्लेबाजी प्रभावित नहीं होगी। मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे खुश हूं। आज अच्छा रहा। हम 320-330 हासिल करना चाह रहे थे लेकिन कुल मिलाकर हमारा दिन अच्छा रहा। गेंदबाजी के लिहाज से हमने अच्छी गेंदबाजी की। सभी ने अपनी पूरी जान लगाई।' बता दें कि मैच के दौरान अजिंक्य रहाणे को पैट कमिंस की गेंद पर चोट लग गई थी। कमिंस की बॉल सीधे उनकी उंगली पर लगी थी। इसके बाद वे दर्ज में कराह रहे थे। हालांकि इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और बेजोड़ पारी खेली। उन्होंने शार्दुल ठाकुर के साथ 109 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और टीम को फॉलो ऑन से बचाया।  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.