TrendingMaharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024Chhath Puja

---विज्ञापन---

WTC 2023: ऑस्ट्रेलिया पर मंडराने लगा बाहर होने का खतरा, फाइनल में भारत के साथ ये टीम खेल सकती है मुकाबला!

WTC 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचौं की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली में खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कंगारुओं को हरा दिया। ये ऑस्ट्रेलिया की इस सीरीज में दूसरी हार थी। इस हार के चलते मेहमान टीम सीरीज में तो 2-0 से […]

WTC 2023 Final Australia Test Team
WTC 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचौं की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली में खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कंगारुओं को हरा दिया। ये ऑस्ट्रेलिया की इस सीरीज में दूसरी हार थी। इस हार के चलते मेहमान टीम सीरीज में तो 2-0 से पीछे हो ही गई है साथ ही उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के फाइनल में खेलने पर भी संशय के बादल मंडराने लगे हैं। वहीं भारतीय टीम के लिए राह बेहद आसान होती नजर आ रही है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के फाइनल से बाहर हो सकती है ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज के शुरुआत से पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप की टेबल में 70 प्रतिशत से ज्यादा अंकों के साथ टॉप पर थी लेकिन लगातार दो मैच गंवाने के बाद उसके अंकों में कमी आई है। वह फिलहाल 66.67 प्वाइंट पर हैं हालांकि वह टॉप पर हैं लेकिन भारत भी उससे ज्यादा पीछे नहीं हैं। 2-0 से बढ़त बनाने के बाद जहां भारत के फाइनल के चांस बढ़े हैं वही ऑस्ट्रेलिया के थोड़े कम हुए हैं। अगर कंगारुओं की टीम सीरीज में 4-0 से हार जाती है तो वह बाहर हो सकती है हालांकि ये किसी तीसरी टीम के परफॉर्मेंस पर निर्भर करेगा। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच फाइनल के बीच का रोड़ा श्रीलंका की टीम बन सकती है। हालांकि इसके लिए श्रीलंका को कुछ करिश्मा करना होगा। दरअसल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी समाप्त होने के बाद श्रीलंका को न्यूजीलैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। अगर लंका ये दोनों जीत जाती है तो उसके 61 अंक हो जाएंगे वहीं ऑस्ट्रेलिया चारों मैच हारने के बाद 60 अंकों पर सीमित रह जाएगी और बाहर हो जाएगी।

7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप का फाइनल

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून तक लंदन में खेला जाएगा। इसमें भारत का खेलना तय माना जा रहा है। अब लड़ाई श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका की जीत आसान नहीं होने वाली है। एक मैच अगर ड्रॉ भी हुआ तो ऑस्ट्रेलिया और भारत का फाइनल खेलना लगभग तय हो जाएगा। वहीं भारत को क्वालिफाई करने के लिए एक मैच ही और जीतना जरुरी है और दोनों जीत जाती है तो टॉप की पोजिशन पक्की हो जाएगी।  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.