TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

WPL 2023: आज से लगेगा महिला IPL का तड़का, GG vs MI मैच के बारे में जानिए सबकुछ

WPL 2023: भारतीय क्रिकेट में आज से एक नई शुरुआत होने जा रही है। आज से महिला आईपीएल का शुभारंभ होगा। जहां पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। मुंबई की कप्तानी टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर के पास है, जबकि गुजरात की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी करेंगी। भारतीय […]

wpl 2023 opening match gujarat giants vs mumbai indians
WPL 2023: भारतीय क्रिकेट में आज से एक नई शुरुआत होने जा रही है। आज से महिला आईपीएल का शुभारंभ होगा। जहां पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। मुंबई की कप्तानी टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर के पास है, जबकि गुजरात की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी करेंगी। भारतीय समयानुसार पहला मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।

यहां देख सकते हैं WPL 2023 का लाइव मैच?

WPL 2023 में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला पहला मुकाबला आज आप जियो सिनेमा ऐप के जरिए बिना किसी सब्सक्रिप्शन के फ्री में देख सकते हैं, जबकि टीवी पर आप यह मुकाबला फैंस स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख सकते हैं।
और पढ़िए - WPL 2023: पिता मजदूर…बेटी ने उधार के जूतों से खेला क्रिकेट…अब MI की तरफ से धमाल मचाएगी 15 साल की ये खिलाड़ी

कांटे का हो सकता है पहला मुकाबला

बता दें कि मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला पहला मुकाबला ही बेहद काटे का हो सकता हैं, क्योंकि मुंबई में कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ-साथ हैली मैथ्यूज़ और नताली सीवर जैसी धाकड़ खिलाड़ी हैं, तो वहीं गुजरात की कमान ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी के हाथ में है। गुजरात की टीम में भी स्नेह राणा, हरलीन देओल और एश्ले गार्डनर जैसी बड़ी खिलाड़ी मौजूद हैं, ऐसे में WPL का यह पहला मुकाबला बेहद कांटे का हो सकता है।
और पढ़िए - IND vs AUS: भारत को इसकी कीमत चुकानी पड़ी…तीसरे टेस्ट में हार के बाद सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

भव्य होगी टूर्नामेंट की शुरुआत

वहीं वुमन प्रीमियर लीग (WPL) के उद्घाटन को भव्य बनाने में बीसीसीआई कोई कसर नहीं छोड़ने वाला है। आयोजन का आगाज धमाकेदार तरीके से प्लान किया गया है। जानकारी के अनुसार, 4 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले इस समारोह में बॉलीवुड सुपरस्टार कियारा आडवाणी और कृति सैनन हिस्सा लेंगी। इसी के साथ जाने-माने सिंगर एपी ढिल्लों डब्ल्यूपीएल एंथम गाएंगे। इस दौरान सभी टीमों की कप्तान भी मौजूद रहेगी।

Mumbai Indians की टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नताली साइवर, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, हीदर ग्राहम, इसाबेल वोंग, अमनजोत कौर, धारा गूजर, सायका इशाक, हेले मैथ्यूज, क्लो ट्रायॉन, हुमैरा खाजी, प्रियंका बाला, सोनम यादव, जिंतमणि कलिता, नीलम बिष्ट।

Gujrat Giants की टीम

बेथ मूनी (कप्तान), स्नेह राणा, एश्लेग गार्डनर, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, डिआंड्रा डॉटिन, सबिनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, परुणिका सिसोदिया, शबमन शकील। और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics: