WPL 2023: चोटिल कप्तान Beth Mooney के रिप्लेसमेंट का ऐलान…GT में शामिल हुई ये स्टार खिलाड़ी
Laura Wolvaardt join Gujarat Giants Replacement Beth Mooney
WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 भारत में खेला जा रहा है। इस लीग में गुजरात जायंट्स को कप्तान बेथ मूनी के रूप में बड़ा झटका लगा है। वह पहले ही मैच में एक रन चुराने के चलते अपना घुटना चोटिल करा बैठी थीं। लिहाजा इस चोट के चलते वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। अब उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान हो गया है। उनकी जगह गुजरात की टीम में स्टार खिलाड़ी लौरा वोल्वार्ट को शामिल किया गया है।
दरअसल, लौरा वोल्वार्ड्ट इन दिनों पीसीबी के महिला लीग प्रदर्शनी मैचों में भाग लेने के लिए पाकिस्तान में थीं, हालांकि उन्हें उनकी टीम सुपर वुमेन ने रिलीज कर दिया है। लौरा की जगह सुने लुस ने जगह ली है। अब लौरा जल्द ही गुजरात की टीम से भारत में खेलती नजर आएंगी। खास बात ये है कि लौरा नीलामी के दौरान अनसोल्ड रही थी, लेकिन अब कप्तान की जगह उन्हें टीम में एंट्री मिली है।
और पढ़िए - IND vs AUS: टप्पा पड़ते ही सीधे स्टंप में घुसी Mohammed Shami की बॉल, हैरान रह गए लाबुशेन, देखें वीडियो
कौन हैं लौरा वोलवार्ड (Laura Wolvaardt)
लौरा वोलवार्ड साउथ अफ्रीका महिला टीम की शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने 53 टी20 मैच खेले हैं। जिनमें 1079 रन बनाए हैं। उनका बैटिंग एवरेज 30.8 जबकि स्ट्राइक रेट 109.1 का है। वह 7 फिफ्टी बना चुकी हैं। हाई स्कोर 66 का है। उन्होंने अपने टी 20 इंटरनेशनल करियर के 53 मैचों में 119 चौके और 15 छक्के लगाए हैं।
और पढ़िए - IND vs AUS: इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने किया ODI टीम का ऐलान, तीन धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी
विश्वकप में लौरा वोल्वार्ट ने मचाया था धमाल
लौरा वोल्वार्ट ने अपनी टीम को टी20 विश्वकप के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की थी। वह सलामी बल्लेबाज हैं। टी20 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें आईसीसी ने फरवरी 2023 के लिए 'आईसीसी महिला प्लेयर आफ द मंथ' अवार्ड के लिए नामांकित किया था। विश्वकप के फाइनल में लौरा ने 61 रनों की पारी खेली थे, लेकिन वह अपनी टीम को विजेता नहीं बना पायी थीं और 19 रनों से उनकी टीम हार गई थी।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.