TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

WPL 2023: ‘ये मेरे लिए काफी इमोशनल पल’ मुंबई इंडियंस की कप्तानी पाने पर हरमनप्रीत कौर ने दिया रिएक्शन, देखें वीडियो

WPL 2023: महिलाओं की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रीमियर लीग में से एक वुमेंस आईपीएल की 4 मार्च 2023 से शुरुआत होने वाली है। इस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी। वे मौजूद भारतीय टीम की भी कैप्टन हैं और उन्हें काफी अनुभव है। मुंबई इंडियंस द्वारा इसका ऐलान बुधवार शाम […]

WPL 2023 Harmanpreet Kaur Mumbai Indians
WPL 2023: महिलाओं की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रीमियर लीग में से एक वुमेंस आईपीएल की 4 मार्च 2023 से शुरुआत होने वाली है। इस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी। वे मौजूद भारतीय टीम की भी कैप्टन हैं और उन्हें काफी अनुभव है। मुंबई इंडियंस द्वारा इसका ऐलान बुधवार शाम को किया गया। इस बड़ी जिम्मेदारी को पाकर हरमनप्रीत काफी खुश हैं और उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वे बता रही हैं कि टीम इस लीग में किस सोच के साथ उतरेगी।

ये मेरे लिए काफी भावुक कर देने वाला पल है- हरमनप्रीत कौर

मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे ज्यादा सक्सेसफुल टीम है और ऐसे में वह वुमेंस आईपीएल में भी जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। इतने बड़े ग्रूप से जुड़कर हरमनप्रीत कौर इमोशनल महसूस कर रही हैं। वे वीडियो में कहती है कि 'ये मेरे लिए बहुत ही ज्यादा इमोशनल पल है अभी तक मैं टीवी पर मुंबई इंडियंस को खेलते हुए देखती थी लेकिन आज मैं खुद इसका हिस्सा बन गई हूं। ये बहुत बड़ी उपलब्धि है मेरे लिए, मैंने देखा रोहित शर्मा ने टीम के लिए कई सालों से बेहतरीन काम किया है।' और पढ़िए - ‘मेरे पास विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी चीज है’…इंदौर टेस्ट के हीरो Nathan Lyon ने 11 विकेट लेने पर दिया ये बड़ा बयान

मैं अक्सर आक्रमक रहने की कोशिश करती हूं- हरमनप्रीत

इस वीडियो में आगे कप्तान अपने तरीके के बारे में बताती हैं और ये भी कहती हैं कि उनका स्टाइल आक्रमक रवैया रखने का है। वे कहती हैं कि ' मैं मैदान पर अक्सर बहुत आक्रामक रहने की कोशिश करती हूं। जब भी आप मुझे आक्रामक रूप में देखेंगे तो विपक्षी टीम हमेशा दबाव महसूस करती है। मेरे लिए ये बेहद अहम है कि मैं अपनी टीम के हर एक खिलाड़ी को सपोर्ट करुं और साथ ही आक्रामक खेल दिखाएं।'
और पढ़िए - IND vs AUS: अब अहमदाबाद टेस्ट में क्या करोगे? रोहित शर्मा ने बताया प्लान…WTC Final को लेकर कही ये बात

WPL 2033: ये है मुंबई इंडियंस की पूरी टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नेट साइवर, पूजा वस्त्राकर, यस्तिका भाटिया, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, हेले मैथ्यूज, च्लोए ट्रायॉन, हीथर ग्राहम, इसाबेल वोंग, प्रियंका बाला, धारा गुर्जर, हुमैरा काज़ी, जिंतिमनी कलिता, नीलम बिष्ट, सायका इशाक, सोनम यादव और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.