WPL 2023: Gujarat Giants टीम को बड़ा झटका…खतरनाक बल्लेबाज पूरे टूर्नामेंट से बाहर
WPL 2023 Gujarat Giants big blow beath moony
WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में गुजरात जॉयंट्स टीम को बड़ा झटका लगा है। कप्तान बेथ मूनी चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। उन्हें पहले ही मुकाबले में चोट लगी थी, जिसके बाद से कोई भी मुकाबला नहीं खेलीं। चोट गंभीर है, इसलिए वह पूरा सीजन नहीं खेल पाएंगी। उन्हें ठीक होने में करीब 7 हफ्ते लगेंगे।
दरअसल, बेथ मूनी को गुजरात जायंट्स की कप्तानी मिली थी। वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में घुटने में चोट लगा बैठी थीं। उनकी टीम 208 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। मैच में 1 रन चुराने के दौरान मूनी का पैर मुड़ गया था। लिहाजा वह घुटने में चोट लगा बैठी थीं। फिर उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था। गुजरात वह मुकाबला 143 रनों से हार गई थी।
और पढ़िए - IND vs AUS: पीएम Narendra Modi और एंथोनी अल्बनीस पहुंचे स्टेडियम, टीम के साथ मैदान पर गाया राष्ट्रगान, देखें वीडियो
2 करोड़ रुपये में बिकी थीं बेथ मूनी
महिला आईपीएल यानी विमेंस प्रीमियर लीग के पहले ही सीजन में मूनी को बड़ी रकम मिली थी। पिछले महीने डब्ल्यूपीएल नीलामी में उन्हें 2 करोड़ रुपये (लगभग 244,000 अमेरिकी डॉलर) में खरीदा गया था। उनसे टीम को बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन चोट ने सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।
और पढ़िए - WPL 2023 RCB vs GG: स्मृति मंधाना की टीम को मिली तीसरी हार, गुजरात जायंट्स ने 11 रनों से दी मात
टी20 विश्वकप 2023 में मूनी से मचाया था धमाल
आपको बता दें कि बेथ मूनी एक खतरनाक बल्लेबाज हैं। उन्होंने हाल में दक्षिण अफ्रीका में हुए टी20 विश्व कप फाइनल में 53 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाए थे। उनकी इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया छठवीं बार टी20 विश्वकप जीतने वाली टीम बनी थी। इस शानदार प्रदर्शन के बाद नीलामी में उन पर जायंट्स ने 2 करोड़ की बोली लगाई थी।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.