WPL 2023: हरमनप्रीत कौर का हाहाकार, महज इतनी गेंदों में ठोक डाला पचासा
WPL 2023 GG vs MI Harmanpreet Kaur
नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के उद्घाटन मैच में हरमनप्रीत कौर ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गदर मचा दिया। गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में MI कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने आते ही विस्फोटक बल्लेबाजी की और महज 22 गेंदों में पचासा कूट डाला। हरमन ने इस दौरान 11 चौके ठोके। एक से एक लाजवाब शॉट, शानदार फुटवर्क और एग्रेशन दिखाकर हरमन ने पहले ही मैच में अपने तेवर दिखा दिए।
और पढ़िए - IND vs AUS: ‘मैं झुकेगा नहीं साला…Pushpa Trendmak, इंडिया ऑस्ट्रेलिया मैच का यह Video देखा क्या
हेले मैथ्यूज ने खेली 47 रन की शानदार पारी
वहीं मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहीं वेस्ट इंडीज की बल्लेबाज हेले मैथ्यूज ने भी पहले मैच में गदर मचाया। उन्होंने 31 गेंदों में 3 चौके-4 छक्के ठोक कुल 47 रन जड़े। हालांकि वे फिफ्टी से चूक गईं। उन्हें 10वें ओवर में एश्ले गार्डनर ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा।
15वें ओवर में ठोके 5 चौके
हरमन ने 15 वें ओवर में जमकर तूफान मचाया। उन्होंने इस ओवर की पहली, तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर चौके ठोक मोनिका पटेल की हवाइयां उड़ा दीं। मोनिका के इस ओवर से कुल 21 रन आए।
216.67 की स्ट्राइक रेट से कूट डाले 65 रन
हरमन ने इस मैच में 30 गेंदों में कुल 14 चौके ठोक 216.67 की स्ट्राइक रेट से 65 रन कूट डाले। उन्हें स्नेह राणा ने 17वें ओवर में अपना शिकार बनाया। स्नेह की गेंद पर हरमन ने शाॅट खेलने की कोशिश की, लेकिन वे बैकवर्ड पॉइंट पर डायलन हेमलता के हाथों कैच पकड़ी गईं। इस तरह हरमन की शानदार पारी का अंत हुआ। हरमन ने चौथे विकेट के लिए 89 रन की शानदार साझेदारी की। वे जब मैदान पर उतरीं तो स्कोर 3 विकेट पर 77 रन था, लेकिन जब आउट हुईं तो टीम को 166 रन बनाकर मैदान से लौटीं। हरमन की शानदार पारी देख डीवाई पाटिल स्टेडियम में बैठे दर्शकों की नसों में रोमांच भर गया।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.