TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

WPL 2023: खिताबी मुकाबला जीतने के बाद गदगद हुईं हरमनप्रीत कौर, कहा- ‘हम सालों से इसका इंतजार कर रहे थे’

WPL 2023: विमेंस प्रीमियर क्रिकेट लीग 2023 के पहले ही सीजन में मुंबई इंडियंस ने इतिहास रच दिया है। ब्रबोर्न स्टेडियम में रविवार को खेले गए मुकाबले में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से मात दे दी। ये खिताबी मैच था और इसे जीतकर वह वुमेंस प्रीमियर लीग की ट्रॉफी पाने वाली पहली टीम […]

WPL 2023 Harmanpreet Kaur Mumbai Indians (1)
WPL 2023: विमेंस प्रीमियर क्रिकेट लीग 2023 के पहले ही सीजन में मुंबई इंडियंस ने इतिहास रच दिया है। ब्रबोर्न स्टेडियम में रविवार को खेले गए मुकाबले में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से मात दे दी। ये खिताबी मैच था और इसे जीतकर वह वुमेंस प्रीमियर लीग की ट्रॉफी पाने वाली पहली टीम बन गई है। इस जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी खुश नजर आईं।

हम सालों से इसका इंतजार कर रहे थे- हरमनप्रीत कौर

वहीं मैच के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि -शानदार अनुभव, हम इतने सालों से इंतजार कर रहे थे। पूरे ड्रेसिंग रूम में सभी ने इसका लुत्फ उठाया। यहां हर किसी के लिए यह एक सपने जैसा लगता है। इतने सारे लोग पूछ रहे थे कि डब्ल्यूपीएल कब आएगा और वह दिन आ गया है, और हम बहुत खुश और गौरवान्वित हैं।' और पढ़िए - WPL 2023: विजेता और उपविजेता हुई मालामाल, जानें किस खिलाड़ी को मिला कौन-सा खिताब उन्होंने ये भी कहा कि -' मुझे लगता है कि लंबी बल्लेबाजी लाइन-अप होने के कारण हमें वहां जाकर एक्सप्रेस करना पड़ा। सभी ने जिस तरह से प्रदर्शन किया उससे बहुत खुश हूं। मुझे लगता है कि सकारात्मक बने रहना महत्वपूर्ण है, हम भाग्यशाली रहे कि टॉस हमारे पक्ष में रहा। यह हम सभी के लिए एक खास पल है, मैं लंबे समय से इंतजार कर रही थी और आज मुझे पता है कि जीतना कैसा लगता है। और पढ़िए - IPL 2023: ‘उनके साथ डांस करना जीवन भर नहीं भूल पाउंगा’ क्रिस गेल ने विराट कोहली की जमकर की तारीफ

मैच का लेखा-जोखा

खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 131 रन बनाए। दिल्ली से कप्तान मेग लैनिंग (35) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।जवाब में मुंबई की टीम ने 19.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।मुंबई से अनुभवी नेट साइवर-ब्रंट ने 55 गेंदों में नाबाद 60 रन की पारी खेलकर जीत दिलाई। उनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 39 गेंदों में 37 रन बनाए। और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.