TrendingValentine WeekMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyIND vs ENGChampions Trophy 2025

---विज्ञापन---

WPL 2023: Delhi Capitals की दमदार जीत, मुंबई इंडियंस का छीन लिया ‘ताज’, Final के लिए रोचक हुआ मुकाबला

नई दिल्ली: वुमंस प्रीमियर लीग (WPL) अब अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में कैपिटल्स ने मुंबई को 66 गेंद रहते 9 विकेट से धो डाला। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 109 रन […]

WPL 2023 Delhi Capitals
नई दिल्ली: वुमंस प्रीमियर लीग (WPL) अब अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में कैपिटल्स ने मुंबई को 66 गेंद रहते 9 विकेट से धो डाला। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 109 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी DC की टीम ने महज 9 ओवर में 1 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

शेफाली वर्मा ने की धमाकेदार ओपनिंग

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शेफाली वर्मा ने धमाकेदार ओपनिंग की। उन्होंने 15 गेंदों में 6 चौके-1 छक्का ठोक 220 की स्ट्राइक रेट से 33 रन जड़े। वहीं कप्तान मैग लैनिंग ने 22 गेंदों में 32 और एलिस केप्सी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदो में 38 रन ठोक डाले। केप्सी ने 1 चौका-5 छक्के ठोक 223.53 की स्ट्राइक रेट से नाबाद रन कूट अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई।
और पढ़िए -ZIM vs NED: वनडे सीरीज से वर्ल्ड कप क्वालीफायर की तैयारी शुरू करेंगे जिम्बाब्वे-नीदरलैंड, इन खिलाड़ियों की वापसी

मुंबई इंडियंस का ताज छीना

इस जीत के साथ ही Delhi Capitals ने पॉइंट्स टेबल में लंबे समय से टॉप पर काबिज मुंबई इंडियंस का ताज छीन लिया है। अब दिल्ली कैपिटल्स 7 मैचों में से 5 में जीत दर्ज कर 10 पॉइंट्स और +1.987 की नेट रन रेट के साथ टॉप पर पहुंच गई है। जबकि मुंबई इंडियंस 7 मैचों में से 5 में जीत दर्ज कर 10 पॉइंट्स और +1.725 की नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है।
और पढ़िए -IPL 2023: मैच विनर प्लेयर ने हार्दिक पांड्या को दिया झटका, नहीं खेल पाएगा शुरुआती मैच

आरसीबी और गुजरात जायंट्स प्लेऑफ की रेस से बाहर

सोमवार को दोपहर में खेले गए मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ जीत हासिल की। वॉरियर्स के जीतते ही आरसीबी और गुजरात जायंट्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं। WPL फॉर्मेट के अनुसार टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी। जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर या प्लेऑफ खेला जाएगा। WPL के लीग मैचों के तहत अब सिर्फ दो मुकाबले ही बचे हैं। इसमें मंगलवार को आरसीबी और मुंबई इंडियंस, जबकि इसी दिन यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

यूपी वॉरियर्स को सीधे फाइनल खेलने के लिए दर्ज करनी होगी बड़ी जीत

यूपी वॉरियर्स के पास 8 पॉइंट्स हैं और उसकी नेट रन रेट माइनस में है। यदि उसे फाइनल के लिए सीधे क्वालिफाई करना है तो डीसी के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर उसे नीचे करना होगा, जबकि ये भी उम्मीद करनी होगी कि एमआई आरसीबी से हार जाए। हालांकि ये काफी मुश्किल काम होगा। यदि ऐसा न हुआ तो यूपी वॉरियर्स कम से कम एलिमिनेटर खेलेगी। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स भी टॉप पर रहने के लिए जी-जान लगा देंगी। देखना दिलचस्प होगा कि कौनसी टीम सीधे फाइनल का रास्ता तय करती है और कौनसी दो टीमों के बीच एलिमिनेटर खेला जाता है। और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.