TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान…तोड़ चुकी हैं धोनी-पोंटिंग का बड़ा रिकॉर्ड

WPL 2023: 4 मार्च से विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का आगाज हो रहा है। यह WPL का पहला सीजन है, जो आईपीएल की तर्ज पर खेला जाएगा। इसमें कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं। गुरुवार को महिला प्रीमियर लीग की टीम दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है। इस टीम ने […]

WPL 2023 Delhi Capitals appointed captain of Meg Lanning
WPL 2023: 4 मार्च से विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का आगाज हो रहा है। यह WPL का पहला सीजन है, जो आईपीएल की तर्ज पर खेला जाएगा। इसमें कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं। गुरुवार को महिला प्रीमियर लीग की टीम दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है। इस टीम ने मेग लैनिंग (Meg Lanning) को कैप्टन चुना है, जबकि भारत की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स उप-कप्तान बनी हैं।

ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तान हैं मैग लैनिंग

मैग लैनिंग ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तान हैं। उन्होंने हाल में साउथ अफ्रीका में खेले गए विमेंस टी20 वर्ल्डकप का खिताब जीता है। उनके पास बड़े शॉट खेलने की क्षमता के साथ टी20 फॉर्मेट का अच्छा खासा अनुभव भी है। जब उन्हें नीलामी में दिल्ली ने खरीदा था तभी से उन्हें कप्तान बनाए जाने की चर्चा थी, जिस पर अब मुहर लग गई है। और पढ़िए -  IND vs AUS: मुश्किल में थी टीम इंडिया तो याद आए ऋषभ पंत, हमशक्ल ने स्टेडियम पहुंचकर चौंकाया, देखें वीडियो

1 करोड़ 10 लाख में खरीदा था

आपको बता दें कि 30 साल की ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैग लैनिंग को दिल्ली कैपिटल्स ने ऑक्शन में 1 करोड़ 10 लाख रूपये की बोली लगाकर खरीदा था। वह टॉप ऑर्डर लेकर मिडिल ऑर्डर तक में बल्लेबाजी कर सकती हैं।

लैनिंग ने रिकी पॉन्टिंग को पछाड़ा

महिला टी20 विश्वकप 2023 का खिताब जीतकर मैग लैनिंग ने हाल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वह 5 आईसीसी खिताब जीतने वाली पहली क्रिकेटर बनीं हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ही रिकी पॉन्टिंग को और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ा है। धोनी और पोंटिग ने 3-3 बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया था। और पढ़िए - WPL 2023: कल से शुरू होगा महिला आईपीएल का रोमांच, यहां देखें पांचों टीमों का पूरा स्क्वॉड

मैग लैनिंग का क्रिकेट करियर

मैग लैनिंग का अंतर्राष्ट्रीय करियर बढ़िया रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 6 टेस्ट 103 वनडे और 132 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 345, वनडे में 4602 और टी20 में 3405 रन बनाए हैं। खास बात ये है कि टी20 में लैनिंग ने 15 अर्धशतक और 2 शतक पूरे किए हैं। और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.