WPL 2023: छक्का लगाने में चूकी Harmanpreet Kaur, दीप्ती शर्मा ने पकड़ा शानदार कैच, देखें Video
Deepti Sharma caught brilliant catch of Harmanpreet Kaur
WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग में आज पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज के बीच खेल जा रहा है। लेकिन आज के मुकाबले में मुंबई इंडियंस की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। ओपनर यास्तिका भाटिया जल्दी ही पवेलियन लौट गई। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर भी छक्का लगाने के चक्कर में बाउंड्री पर अपना कैच दे बैठी।
दीप्ती शर्मा ने लिया हरमन का कैच
हरमनप्रीत कौर तेजी से रन बनाने के चक्कर में आउट हो गई। हरमन ने सिमरन शेख की गेंद पर आगे निकल तेज शॉट खेला। लेकिन बाउंड्री पर फील्डिंग कर रही दीप्ति शर्मा ने उनका शानदार कैच लपक लिया। जिससे हरमन को पवेलियन लौटना पड़ा। हरमन के विकेट से मुंबई का स्कोर रुक गया।
और पढ़िए - BAN vs IRE ODI: तस्कीन अहमद ने ठोक डाला कर्रा छक्का, 101 मीटर दूर जा गिरी बॉल, देखें वीडियो
हरमन ने खेली 25 रनों की पारी
हरमनप्रीत कौर ने आते ही शानदार बल्लेबाजी शुरु की उन्होंने स्ट्राइक रोटेट करने के साथ शॉट लगाने भी शुरू कर दिए। लेकिन एक तरफ से लगातार गिरते विकेटों के चक्कर में हरमनप्रीत कौर ने तेज बल्लेबाजी शुरू की लेकिन वह 25 रनों के स्कोर पर अपना विकेट गवां बैठी। हरमन ने इस दौरान 3 चौके लगाए।
मुंबई ने बनाए 127 रन
मुंबई इंडियंस ने इस मैच में निर्धारित 20 ओवर में 127 रन बनाए हैं। इस दौरान मुंबई की टीम ऑलआउट हो गई। खास बात यह है कि यह सीजन में मुंबई का अब तक सबसे कम स्कोर हैं। ऐसे में आज का मुकाबला जीतने के लिए मुंबई के गेंदबाजों को शानदार प्रदर्शन करना होगा।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.