TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

WPL 2023: हेले मैथ्यूज के LBW-DRS पर कप्तान एलिसा हीली ने दिया ये बयान

नई दिल्ली: रविवार को वुमंस प्रीमियर लीग (WPL) के तहत यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में गजब ड्रामा देखने को मिला। जहां एक ओर MI की बल्लेबाज हेले मैथ्यूज दोनों टीमों की ओर से डीआरएस लेने के बाद LBW आउट होने से बच गईं तो वहीं दूसरी ओर कप्तान हरमनप्रीत […]

WPL 2023 up warriors vs mumbai indians Hayley Matthews Alyssa Healy
नई दिल्ली: रविवार को वुमंस प्रीमियर लीग (WPL) के तहत यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में गजब ड्रामा देखने को मिला। जहां एक ओर MI की बल्लेबाज हेले मैथ्यूज दोनों टीमों की ओर से डीआरएस लेने के बाद LBW आउट होने से बच गईं तो वहीं दूसरी ओर कप्तान हरमनप्रीत कौर भी बोल्ड होने से बच गईं। इस ड्रामे से भरपूर मैच के बाद यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने अपना बयान दिया।

अच्छा इंसान होने के लिए कोई पुरस्कार नहीं होता

एलिसा हीली ने 8 विकेट से हार के बाद कहा- मुझे लगता है कि हम शायद 15-20 रन कम थे। हमें अंत में एक सेट बल्लेबाज की जरूरत थी, लेकिन यह आसान नहीं था। हमने उतनी बाउंड्री नहीं लगाई जितनी कि मुंबई इंडियंस ने लगाईं। हमने बहुत अधिक जंक गेंदबाजी की और बहुत सी बाउंड्री भी लगाईं। हीली ने आगे कहा- हमें बस यह देखना है कि हम उपलब्ध खिलाड़ियों के साथ कैसे अच्छा कर सकते हैं। हमारे पास बेंच पर कुछ गेंदबाज हैं और हैरिस भी हैं, लेकिन एक अच्छा इंसान होने के लिए कोई पुरस्कार नहीं होता। और पढ़िए - WPL 2023, RCB vs DC: पहली जीत की तलाश में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उतरेगी आरसीबी की टीम, यहां देख सकेंगे लाइव और पढ़िए - WPL 2023: एक मैच में दो ड्रामे, स्टंप पर लगी गेंद फिर भी आउट होने से बच गईं हरमनप्रीत कौर, देखें वीडियो

हमें अच्छी फील्डिंग करनी होगी

हीली ने आगे LBW पर अपना पक्ष रखते हुए कहा- जब एक एलबीडब्ल्यू जो आउट नहीं है उसे आउट कर दिया जाता है और हरमनप्रीत बोल्ड हो जाती हैं, लेकिन गिल्लियां नहीं गिरतीं, तो ऐसे में हमें अच्छी फील्डिंग करनी होगी। वास्तव में हम अच्छा फील्डिंग पक्ष बनना चाहते हैं। सिमरन शेख ने अपने हाथ ऊपर किए और माफी मांगी। उसके बाद मैदान पर अच्छी चीजे हुईं। दरअसल सिमरन ने तीसरे ओवर में हेले मैथ्यूज का कैच छोड़ दिया था, लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार फील्डिंग से दंग कर दिया। और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.