World Cup 2023: नीदरलैंड के खिलाफ अभियान शुरू करेगी बाबर की सेना, कब, कहां और कैसे देखें फ्री लाइव मैच
World Cup 2023 Pakistan vs Netherlands Free live Streaming: वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है। विश्व कप का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेला गाया। इस शानदार मुकाबला में न्यूजीलैंड ने आसान जीत दर्ज की। अब, विश्व कप 2023 का अगला मैच कल यानी 6 अक्टूबर को पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा। ऐसे में अगर आप स्टेडियम जाकर मैच देखने में असमर्थ हैं तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि आप अपने मोबाइल फोन और अपने घर में लगे टीवी पर फ्री में मैच देख सकेंगे। नीचे हम आपको बता रहे हैं कि आप कब, कहां और कैसे मुफ्त में पाकिस्तान और नीदरलैंड के मैच का मजा ले सकेंगे।
Pakistan vs Netherlands: घर बैठे मैच का उठाएं लुफ्त
आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप के ऑफिशियल मीडिया राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। यानी सभी मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर विभिन्न भाषाओं में होगा। इसके अलावा मोबाइल यूजर्स हॉटस्टार पर वर्ल्ड कप के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। जी हां आप बिना किसी सबस्क्रिप्शन के डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर वर्ल्ड मैचों का मजा उठा सकेंगे। ऐसे में अगर आप भी पाकिस्तान और नीदरलैंड का मैच देखना चाहते हैं आप कल दोपहर 1:30 बजे से हॉट स्टार पर फ्री में देख सकते हैं।
विश्व कप के लिए पाकिस्तानी टीम
इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील, आगा सलमान, उसामा मीर, अब्दुल्ला शफीक।
यह भी पढ़ेंः मजदूरी करने वाले राम बाबू ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर रच दिया इतिहास, दिल छू लेगा ये Video
विश्व कप के लिए नीदरलैंड की टीम
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोउड, वेस्ले बैरेसी, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, तेजा निदामानुरु, रूलोफ वैन डेर मेरवे, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, पॉल वैन मीकेरेन, रयान क्लेन, आर्यन दत्त, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, शारिज अहमद
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.