ICC Women’s T20 World Cup 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित किए जाने वाले वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 10 फरवरी 2023 से होगी। इस बार टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा है। ये आठवां टी20 विश्वकप है और इसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले 10 वार्म-अप मैच खेले जाने हैं। जिसमें से भारतीय टीम आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलेगी। ये मैच टीम की तैयारियों को जांचने के लिए बेहद जरुरी होगा।
गत-चैंपियन को हराना होगा मुश्किल
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी मजबूत है और वह मौजूद चैंपियन भी है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए ये मैच और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका की उछलती हुई पिचों पर हराना आसान नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट को 5 बार जीता है वहीं भारतीय टीम एक भी बार ट्रॉफी अपने हाथ नहीं कर पाई है। दोनों के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2020 के फाइनल में कांटे की टक्कर देखने को मिली थी जिसमें कंगारुओं ने बाजी मारी थी।
औरपढ़िए –बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में धोनी के नाम दर्ज ये है बड़ा रिकॉर्ड, जिसे नहीं तोड़ पाए कोहली-पोंटिंग
Women’s T20 World Cup 2023 Team India: महिला विश्वकप के लिए ये है टीम इंडिया