Women’s T20 World Cup 2023: महिला विश्वकप से पहले आईसीसी ने जारी की टी20 रैंकिंग, स्नेह राणा ने मारी लंबी छलांग
Womens T20 World Cup 2023 Sneh Rana
ICC Women’s T20 World Cup 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित किए जाने वाले वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 10 फरवरी 2023 से होगी। इस बार टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा है। ये आठवां टी20 विश्वकप है और इसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इसका आयोजन 10 से 26 फरवरी के बीच होगा और इस दौरान कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट की शुरूआत से पहले आईसीसी ने महिलाओं की ताजा रैंकिंग जारी की है जिसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं।
गेंदबाजी में हुए कई बड़े बदलाव
आईसीसी द्वारा जारी की गई रैंकिंग में सबसे ज्यादा बदलाव गेंदबाजी में देखने को मिले हैं। साउथ अफ्रीका की मलाबा दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। उन्होंने भारत के खिलाफ खेले गए ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था और सभी को हैरान कर दिया था। वह जल्द ही नंबर पर पोजिशन पर मौजूद इंग्लैंड की सोफी को पीछे छोड़ सकती हैं।
दीप्ति शर्मा को हुआ नुकसान, स्नेह राणा ने मारी छलांग
आईसीसी द्वारा जारी की गई रैंकिंग में भारतीय टीम की दिग्गज गेंदबाज दीप्ति शर्मा को नुकसान हुआ है। दीप्ति ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन फिर भी वह मलाबा से पीछे रह गई और उन्हें एक रैंकिंग का नुकसान हुआ। वहीं ट्राई सीरीज में दमदार विकेट लेने वाली स्नेह राणा ने शानदार छलांग लगाई है। वह नंबर 10 से सीधे नंबर 6 की पोजिशन पर आ गई हैं।
और पढ़िए -ICC Women's T20 Rankings: महिलाओं की टी20 रैंकिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें
ICC Women’s T20 World Cup 2023 Schedule: ये है विश्वकप का शेड्यूल
10 फरवरी – दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका (केप टाउन)
11 फरवरी – वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (पार्ल)
11 फरवरी – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड (पार्ल)
12 फरवरी – भारत बनाम पाकिस्तान (केपटाउन)
12 फरवरी – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (केप टाउन)
13 फरवरी – आयरलैंड बनाम इंग्लैंड (पार्ल)
13 फरवरी – दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड (पार्ल)
14 फरवरी – ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश (गकीबरहा)
15 फरवरी – वेस्टइंडीज बनाम भारत (केपटाउन)
15 फरवरी – पाकिस्तान बनाम आयरलैंड (केप टाउन)
16 फरवरी – श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया (गकीबरहा)
17 फरवरी – न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश (केप टाउन)
17 फरवरी – वेस्टइंडीज बनाम आयरलैंड (केप टाउन)
18 फरवरी – इंग्लैंड बनाम भारत (गकीबरहा)
18 फरवरी – दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया (गकीबरहा)
19 फरवरी – पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज (पार्ल)
19 फरवरी – न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (पार्ल)
20 फरवरी – आयरलैंड बनाम भारत (गकीबरहा)
21 फरवरी – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (केप टाउन)
21 फरवरी – दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश (केप टाउन)
23 फरवरी – सेमी-फाइनल 1 (केप टाउन)
24 फरवरी – सेमी-फाइनल 2 (केप टाउन)
26 फरवरी – फाइनल (केप टाउन)
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.