नई दिल्ली: वुमंस टी-20 वर्ल्ड कप के तहत सोमवार को टीम इंडिया आयरलैंड से भिड़ने के लिए तैयार है। टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। कप्तान ने टॉस जीतकर कहा- ''पिच सख्त और सूखी दिखती है। इसलिए बल्लेबाजी का फैसला लिया।'' राधा यादव बीमार हैं, उनकी जगह देविका वैद्य को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। इस मौके पर 150वें टी20 इंटरनेशनल के बारे में बात करते हुए कप्तान भावुक हो गईं।
वहीं आयरलैंड की कप्तान लॉरा डेलानी ने कहा- "दबाव भारत पर है।" "खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता की झलक दिखाई है। टीम में अच्छी ऊर्जा है।" जेन मैगुइरे की जगह प्लेइंग इलेवन में जॉर्जीना डेम्पसे की एंट्री कराई गई है।
टीम इंडिया को जीत दर्ज करना जरूरी
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो टीम इंडिया 3 मैचों में से 2 में जीत दर्ज कर ग्रुप बी में 4 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है। भारतीय टीम को सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने के लिए इस मैच में अच्छी जीत दर्ज करनी होगी, वर्ना उसे पाकिस्तान से चुनौती मिल सकती है। पाकिस्तान के पास अभी एक और मैच बाकी है और उसके पास प्लस रनरेट के साथ 2 अंक हैं। यदि पाकिस्तान अपना अगला मुकाबला जीतती है तो वह सेमीफाइनल के लिए चुनौती दे सकती है। हालांकि 4 मैच खेलकर 4 पॉइंट हासिल कर चुकी वेस्टइंडीज की टीम भी रेस में है। हालांकि उसके पास माइनस रनरेट है।
औरपढ़िए - भारतीय टीम के फैन हुए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान, ‘India को भारत में हराना नामुमकिन’