Women’s T20 WC 2023: महिला टी20 विश्वकप 2023 का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में कंगारू टीम ने साउथ अफ्रीका 19 रनों हरा दिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने फिर बता दिया कि उसे महिला क्रिकेट में चुनौती देना आसान नहीं। इस खिताब के साथ ऑस्ट्रेलिया छठवीं बार टी20 विश्वकप जीतने वाली इकलौती टीम बनी है।
लैनिंग ने रिकी पॉन्टिंग को पछाड़ा
फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। लैनिंग 5 आईसीसी खिताब जीतने वाली पहली क्रिकेटर बनीं हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ही रिकी पॉन्टिंग को और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ा है। धोनी और पोंटिग ने 3-3 बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया था।
औरपढ़िए - वर्ल्ड कप में जीत की 2 बार हैट्रिक…ऑस्ट्रेलिया टीम ने बना डाला अनोखा रिकॉर्ड…
मेग लैनिंग और एलिसा हीली के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज हुआ
खास बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग और एलिसा हीली 10 टी20 इंटरनेशनल्स के फाइनल में खेलने वाली पहली खिलाड़ी बनीं हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने छठवीं बार जीती ट्रॉफी
महिला टी20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने हैट्रिक के साथ छठवीं बार इस टूर्नामेंट पर कब्जा किया। ऑस्ट्रेलिया 2010, 2012, 2014, 2018, 2022, 2023 में खिताब जीत चुकी है।
औरपढ़िए - Ollie Pope ने फिर दिखाया जलवा, एक हाथ से पकड़ा अविश्वसनीय कैच, देखें Video
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका फाइनल मैच
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए थे। इस टारगेट के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन ही बना सकी ओपनर लौरा वॉल्वार्ट ने 61 रन की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं। साउथ अफ्रीका ये मैच 19 रनों से हार गई।
औरपढ़िए -खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें