WPL 2023 Closing Ceremony: भव्य होगा वुमेंस प्रीमियर लीग का समापन समारोह, जानें कौन करेगा परफॉर्म
WPL 2023 Closing Ceremony
WPL 2023 Final, MI vs DC: वुमेंस प्रीमियर लीग में आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है। इस मैच का आयोजन मुंबई के ब्रबोर्न स्टेडियम में किया जाएगा। ये इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट का आखिरी मैच होगा ऐसे में इसे खास बनाने के लिए मैच से पहले एक क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा।
WPL 2023 Closing Ceremony: कौन करेगा परफॉर्म?
महिला प्रीमियर लगा का समापन समारोह मैच से पहले ब्रेबोर्न स्टेडियम पर आयोजित होगा। इसमें कई कलाकार परफॉर्म करेंगे। क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन 6 बजे से शुरू हो सकता है। इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें दीपिका पादुकोण तमन्ना भाटिया जैसी बड़ी एक्ट्रेस परफॉर्म कर सकती है। हालांकि अभी इसको लेकर कोई भी पुष्टि नहीं हो सकी है। कोई महिला सिंगर यहां अपनी परफॉरमेंस से समा बांध सकती है। इसका ऐलान जल्द ही किया जा सकता है।
WPL 2023 Closing Ceremony Live Streaming: टीवी पर कैसे देखें लाइव?
वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 की क्लोजिंग सेरेमनी शाम को 6 बजे शुरू होगी। इसे टीवी पर स्पोर्ट्स 18 चैनल पर लाइव देख सकते हैं।
WPL 2023 Closing Ceremony Live Streaming: मोबाइल पर कैसे देखें लाइव?
वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 की क्लोजिंग सेरेमनी शाम को 6 बजे शुरू होगी। इसे टीवी पर स्पोर्ट्स 18 चैनल पर लाइव देख सकते हैं।
WPL 2023 MI vs DC: यहां देखें दोनों टीमों के स्कवॉड
दिल्ली कैपिटल्स टीम: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, मरिज़ैन कप्प, एलिस कैपसे, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, तान्या भाटिया (डब्ल्यू), राधा यादव, शिखा पांडे, पूनम यादव, जसिया अख्तर, लौरा हैरिस, तारा नॉरिस, मिन्नू मणि, अपर्णा मंडल, तीता साधु, स्नेहा दीप्ति
मुंबई इंडियंस टीम: हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (w), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (c), मेली केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक, हीथर ग्राहम, क्लो ट्राइटन, धारा गुर्जर, सोनम यादव, नीलम बिष्ट, प्रियंका बाला
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.