Women’s Junior Hockey Asia Cup 2023: भारतीय टीम ने चीनी ताइपे को 11-0 से रौंदा, सेमीफाइनल में बनाई जगह
Women's Junior Hockey Asia Cup 2023: जापान में खेले जा रहे वुमेंस जूनियर एशिया कप 2023 में भारतीय टीम का बेहतरीन प्रदर्शन लगातार जारी है। टीम ने गुरुवार को यहां अपने आखिरी पूल मैच में चीनी ताइपे को 11-0 से रौंदकर महिला जूनियर एशिया कप 2023 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इस जीत ने पूल ए में भारत की स्थिति को भी मजबूत किया। भारत ने टूर्नामेंट के पूल चरण को बिना किसी हार के समाप्त किया। टीम ने तीन मैच जीते और एक ड्रॉ खेला।
टीम इंडिया ने शुरुआत से ही बनाया दबाव
भारत के लिए वैष्णवी विठ्ठल फाल्के (1'), दीपिका (3'), अन्नू (10', 52'), रुतुजा दादासो पिसल (12'), नीलम (19'), मंजू चौरसिया (33'), सुनलिता टोप्पो (43', 57'), दीपिका सोरेंग (46') और मुमताज खान (55') ने गोल किए।
भारत ने शुरू से ही अपना दबदबा दिखाया और चीनी ताइपे के खिलाफ लगातार हमले किए। भारत के लिए वैष्णवी विठ्ठल फाल्के (1') ने मैदानी गोल के साथ शुरूआत की, उसके बाद दीपिका (3') ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। साथ ही, अन्नू (10') और रुतुजा दादासो पिसल (12') ने पहले क्वार्टर की समाप्ति से पहले एक-एक गोल किया, जिससे भारत को 4-0 की आरामदायक बढ़त मिली।
दूसरे क्वार्टर में भी जारी रखा अटैक
भारतीय महिला टीम ने पहले क्वार्टर में किए गए प्रदर्शन के बाद भी डिफेंसिव अप्रोज नहीं अपनाई और लगातार अटैक करते गए। विशेष रूप से, नीलम (19') ने गोल किया, जिससे भारत ने हाफटाइम में 5-0 की बढ़त के साथ प्रवेश किया।अपनी पर्याप्त बढ़त से विचलित हुए बिना, भारत ने अपना दबदबा जारी रखा। टीम की अटैकर मंजू चौरसिया (33') और सुनीलिता टोप्पो (43') ने फील्ड गोल कर सुनिश्चित किया कि तीसरा क्वार्टर भारत की बढ़त 7-0 से समाप्त हो।
आखिरी क्वार्टर में दागे चार गोल
भारतीय टीम ने अंतिम क्वार्टर में धीमा होने का कोई संकेत नहीं दिखाया। टीम की फॉर्वर्ड दीपिका सोरेंग (46'), अन्नू (52'), मुमताज खान (55'), और सुनेलिता टोप्पो (57') ने गोल कर भारत को 11-0 से जीत दिलाई। भारतीय टीम अब 10 जून को महिला जूनियर एशिया कप 2023 के सेमीफाइनल में जापान या कजाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।
पुरुषों ने जीता था जूनियर एशिया कप
बता दें कि इससे पहले पुरुषों का जूनियर एशिया कप खेला गया था। इसमें भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की थी। टीम ने फाइनल मैच में पाकिस्तान को मात दी थी। इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने बधाई दी थी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.