Womens Ashes 2023: महिला एशेज के तहत खेली जाने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने महिला टीम का स्क्वाड जारी कर दिया है। जिसमें कुल 16 खिलाड़ियों को जगह मिली है। युवा बल्लेबाजी ऑलराउंडर डेनिएल गिब्सन को टी20 टीम में पहली बार कॉल-अप मिलने के बाद शामिल किया गया है। वहीं टी20 वर्ल्डकप से बाहर रहने वालीं इस्सी वोंग की भी वापसी हुई है।
इस्सी वोंग की वापसी
टी20 विश्व कप 2023 के लिए इंग्लैंड की टी20 टीम से बाहर होने वालीं इस्सी वोंग की भी टीम में वापसी हुई। वोंग ने भारत में महिला प्रीमियर लीग में प्रभावशाली प्रदर्शन किया और मुंबई इंडियंस की खिताबी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।