TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Womens Ashes 2023: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा वुमेंस एशेज का पहला टेस्ट, जानें दोनों टीमों के लिए जीत के समीकरण

Womens Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा वुमेंस एशेज का पहला टेस्ट मैच काफी रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। इस मैच में दोनों ही टीमों के पास आखिरी दिन जीतने का अवसर है। एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 5 विकेट की जरुरत है वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की […]

Womens Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा वुमेंस एशेज का पहला टेस्ट मैच काफी रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। इस मैच में दोनों ही टीमों के पास आखिरी दिन जीतने का अवसर है। एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 5 विकेट की जरुरत है वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम को 152 रनों के लक्ष्य को हासिल करना है। चौथे दिन स्टंप्स के समय इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट पर 116 रन बना लिए हैं। डेनियल व्याट 20 और केट क्रॉस 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं। फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, लेकिन जिस तरह से मेंस एशेज के पहले टेस्ट में पैट कमिंस और नाथन लियोन ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी, वैसी ही एक करिश्माई पार्टनरशिप की जरूरत मेजबान इंग्लैंड को मैच के आखिरी दिन होगी। अगर ऐसा वे करने में कामयाब हो जाते हैं तो मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो जाएंगी।

इंग्लैंड को जीत के लिए मिला था 267 रनों का लक्ष्य

मैच की बात करें तो इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 473 रन बनाए जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने भी 463 रनों का स्कोर खड़ा किया। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 257 रनों पर ऑलआउट हो गई और इंग्लैंड को जीत के लिए 267 रनों का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए आधी टीम पवेलियन की ओर लौट गई है।  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.