TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Women’s Ashes 2023: दोहरा शतक ठोक इस महिला प्लेयर ने रचा इतिहास, तोड़ डाला 88 साल पुराना रिकॉर्ड

Women’s Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच एशेज सीरीज का एकमात्र टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की ओपनिंग बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट ने 208 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। टैमी पहली ऐसी महिला खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया […]

Tammy Beaumont
Women's Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच एशेज सीरीज का एकमात्र टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की ओपनिंग बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट ने 208 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। टैमी पहली ऐसी महिला खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया है।

टैमी ब्यूमोंट ने तोड़ा 88 साल पुराना रिकॉर्ड

टैमी ब्यूमोंट से पहले साल 1935 में स्नोबॉल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 189 रनों की पारी खेली थी। अब टैमी ब्यूमोंट ने इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलकर 88 साल के बाद स्नोबॉल के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टैमी ब्लयूमोंट (Tammy Beaumont) ने 331 गेंदों में 208 रनों की पारी खेली, इस दौरान उनके बल्ले से 27 चौके निकले।

टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाली आठवीं महिला क्रिकेटर बनीं

टैमी ब्लयूमोंट टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाली वह पहली इंग्लिश महिला क्रिकेटर बन गई हैं। वहीं टेस्ट में ओवरऑल ऐसा कारनामा करने वाली वह आठवीं महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

टेस्ट में किरन बालूच ने खेली है सबसे बड़ी पारी

महिला क्रिकेट में सर्वाधिक निजी रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड पाकिस्तान की किरन बालूच के नाम पर है, जिन्होंने साल 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में 242 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इस मामले में दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज का नाम है, जिनके बल्ले से टेस्ट फॉर्मेट में 214 रनों की पारी देखने को मिली थी।

मैच का हाल

दरअसल, महिला एशेज सीरीज का एकमात्र टेस्ट मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज मैदान पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 473 रन बनाए थे, जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 463 रन बना दिए। अब ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 82 रन बनाकर 92 रनों की लीड ले ली है।


Topics: