‘375 रन बनाकर हारते हुए नहीं देख सकता…’, सुपर ओवर में करारी हार के बाद शाई होप हैरान
WI vs NED Shai Hope
नई दिल्ली: क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। इसकी एक बानगी सोमवार को वेस्ट इंडीज और नीदरलैंड के बीच खेले गए वर्ल्ड कप क्वालिफायर मुकाबले में सामने आई। नीदरलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए वेस्ट इंडीज को सुपर ओवर में 22 रन से करारी हार थमा दी। विंडीज के लिए जिम्बाब्वे से हार के बाद ये दूसरी शर्मनाक शिकस्त थी। अब उसके लिए टूर्नामेंट में चुनौतियां बढ़ गई हैं। वेस्ट इंडीज के कप्तान शाई होप भी इस हार से खफा नजर आए।
375 रन बनाकर मैच हारते हुए नहीं देख सकता
मैच के बाद शाई होप ने कहा- आप सचमुच ऐसा नहीं कर सकते। हमने बस खुद को निराश किया। मैं हमें 375 रन बनाकर मैच हारते हुए नहीं देख सकता। ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगा कि यह स्कोर काफी है। मुझे उम्मीद थी कि गेंदबाज अपना काम करेंगे।
कप्तान ने आगे कहा- क्रिकेट एक हाफ में नहीं खेला जाता। हम जानते थे कि हमें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी, लेकिन मैंने हमेशा सोचा था कि 375 रन काफी होंगे। हमें निश्चित तौर पर इससे सीख लेने की जरूरत है। शून्य अंक के साथ सुपर सिक्स में जाने पर शाई होप ने कहा- हम जानते हैं कि अब हमें क्या करना है। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है जिसमें हमने खुद को डाल दिया है।
वनडे में सुपर ओवर के रिकॉर्ड
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, लॉर्ड्स, 2019 सीडब्ल्यूसी फाइनल - इंग्लैंड ने जीता (बाउंड्री काउंट)
PAK बनाम ZIM, रावलपिंडी, 2020 - ZIM ने जीता
NED बनाम WI, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे, 2023 - NED ने जीता
वनडे में दूसरी पारी में सर्वाधिक स्कोर
438/9 - दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, जोहान्सबर्ग, 2006 (जीता)
411/8 - श्रीलंका बनाम भारत, राजकोट, 2009 (हार)
389 - वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, सेंट जॉर्ज, 2019 (हार)
374/9 - नीदरलैंड बनाम वेस्टइंडीज, हरारे (ताकाशिंगा एससी), 2023 (बराबर, एनईडी ने सुपर-ओवर जीता)
372/6 - दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, डरबन, 2019 (जीता)
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.