TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

WI vs IND: ‘रोहित-विराट से यह खास चीज सीख लें ईशान किशन’, Wasim Jaffer ने दिया सफलता का ‘सीक्रेट’

WI vs IND: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने सीरीज के तीनों मैचों में 50 प्लस स्कोर किया। शानदार शुरुआत के बाद भी वह एक भी शतक नहीं लगा पाए। अब टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने ईशान किशन को सफलता का सीक्रेट […]

Wasim Jaffer
WI vs IND: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने सीरीज के तीनों मैचों में 50 प्लस स्कोर किया। शानदार शुरुआत के बाद भी वह एक भी शतक नहीं लगा पाए। अब टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने ईशान किशन को सफलता का सीक्रेट दिया है।

वसीफ जाफर ने ईशान किशन को दिया ये सीक्रेट

वसीफ जाफर ने बताया कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर से किशन को कौन सी चीज सीखना चाहिए। वसीफ जाफर मानते हैं कि अगर ईशान का बड़ा क्रिकेटर बनना है तो उन्हें अभी भी सुधार करने की जरूरत है। इसके लिए उन्होंने रोहित-विराट का उदाहरण दिया और कहा किशन को इन खिलाड़ियों से अच्छी शुरुआत को बड़े शतकों में बदलने की कला सीखनी चाहिए।

अच्छी शुरुआत को शतक में तब्दील करना बेहद जरूरी

ESPNcricinfo को दिए एक इंटरव्यू में वसीम जाफर ने कहा '3 मैचों में तीन अर्द्धशतक बनाने के बाद आप कहेंगे कि ईशान किशन इस लिस्ट में तीसरे सलामी बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्हें उन शुरुआतों को बड़े शतकों में बदलना सीखना होगा। इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा और विराट कोहली से यह कला सीखनी चाहिए।' ये भी पढ़ें: Asia Cup 2023: अगर एशिया कप से बाहर हुए KL Rahul तो ये खिलाड़ी कर सकता है विकेटकीपिंग, ठोकता है लंबे-लंबे छक्के

ईशान भी नहीं थे खुश

इससे पहले तीसरे वनडे में टीम इंडिया की जीत के बाद ईशान किशन अपने प्रदर्शन से खुश नहीं थे। किशन ने 77 रनों की पारी खेली और शतक बनाने से चूक गए थे। इस पर उन्होंने कहा था 'मैंने जो फिनिशिंग दी उससे मैं इतना खुश नहीं हूं। सेट होने के बाद मुझे बड़ा स्कोर बनाना चाहिए था। मेरे सीनियर्स ने मुझसे यही कहा था कि, मुझे रुकना चाहिए था और बड़ा स्कोर बनाना चाहिए था।'

अब बड़ा स्कोर बनाऊंगा

ईशान किशन ने अपनी इस गलती में सुधार करने की बात भी कही थी। उन्होंने मैच के बाद कहा था ' अगली बार मैं यही कोशिश करूंगा, मैं सेट हो जाऊं और बड़ा स्कोर बनाऊं। दरअसल इस लेवल पर सेट होना महत्वपूर्ण है। आखिरी गेम को भूलना और 0 से शुरुआत करना महत्वपूर्ण है।'

किशन के बल्ले से निकले थे 184 रन

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया था। इस सीरीज में किशन के बल्ले से 184 रन निकले। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने लगातार 3 मैचों में 3 अर्धशतक बनाए और प्लेयर ऑफ दी सीरीज रहे।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.