WI vs IND: इस दिन हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान, इन दिग्गजों को दिया जाएगा आराम!
WI vs IND Team India may be announced on 27th June
WI vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई के महीने में वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी। जहां उसे टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। इस दौरे के लिए टीम इंडिया के ऐलान से जुड़ी जानकारी सामने आई है। खबर है कि टीम इंडिया का ऐलान 27 जून को हो सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक BCCI की सेलेक्शन कमेटी 27 जून को टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है।
रोहित को आराम, हार्दिक की हो सकती है वापसी
रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट या वनडे में से किसी एक सीरीज में आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह अजिंक्य रहाणे की कमान सौंपी जा सकती है। टेस्ट में हार्दिक पांड्या की वापसी की चर्चा भी है, लेकिन इसके लिए पांड्या का जवाब जरूरी होगा कि वह खेलने के लिए तैयार हां या नहीं।
इन युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
वेस्टइंडीज दौरे पर आईपीएल में धमाल मचाने वाले, रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार जैसे युवा खिलाड़ियों की किस्मत खुल सकती है और उन्हें वेस्टइंडीज के इस दौरे के लिए भारतीय टीम में चुना जा सकता है। इनके अलावा
संजू सैमसन, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को वनडे सीरीज समेत टेस्ट और टी20 सीरीज में शामिल किया जा सकता है।
सीनियर गेंदबाजों को दिया जा सकता है आराम
टीम इंडिया के सीनियर गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को वेस्टइंडीज दौरे से आराम दिया जा सकता है। ये दोनों ही गेंदबाज पिछले एक साल से जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के फास्ट बॉलिंग डिपार्टमेंट का जिम्मा बहुत अच्छे से संभाल रहे हैं। चूकि इस साल के अंत में वनडे वर्ल्ड कप होना है, इसके मद्देनजर बीसीसीआई मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की फिटनेस को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहता। इसलिए उन्हें आराम दिया जा सकता है।
भारत बनाम वेस्टइंडीज तीनों सीरीज का शेड्यूल, भारतीय समय के अनुसार,
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट मैच, 12-16 जुलाई, शाम 7.30 बजे, डोमनिका
दूसरा टेस्ट मैच, 20-24 जुलाई, शाम 7.30 बजे, त्रिनिदाद
भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज
पहला वनडे मैच, 27 जुलाई, शाम 7.00 बजे, बारबाडोस
दूसरा वनडे मैच, 29 जुलाई, शाम 7.00 बजे, बारबाडोस
तीसरा वनडे मैच, 1 अगस्त, शाम 7.00 बजे, त्रिनिदाद
भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज
पहला टी20 मैच, 3 अगस्त, शाम 8.00 बजे, त्रिनिदाद
दूसरा टी20 मैच, 6 अगस्त, शाम 8.00 बजे, गुयाना
तीसरा टी20 मैच, 8 अगस्त, शाम 8.00 बजे, गुयाना
चौथा टी20 मैच, 12 अगस्त, शाम 8.00 बजे, फ्लोरिडा
पांचवां टी20 मैच, 13 अगस्त, शाम 8.00 बजे, फ्लोरिडा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.