WI vs IND: टीम इंडिया ने बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम को 150 रन पर ढेर कर दिया और दिन के खेल खत्म होने तक बिना किसी विकेट खोए 80 रन बना लिए। रविचंद्रन अश्विन 33वीं बार पांच विकेट लिए।
इस बीच यशस्वी जयसवाल ने पदार्पण किया और अपनी पहली टेस्ट पारी में ठोस दिखे। यशस्वी 73 गेंदों में 40 रन बनाकर नाबाद रहे। यशस्वी ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम में शुरुआती स्थान पर शुभमन गिल की जगह ली। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने खुलासा किया था कि शुभमन नंबर 3 के अनुरोध के साथ खुद राहुल द्रविड़ के पास गए थे और जोर देकर कहा था कि उन्होंने अपने क्रिकेट करियर का अधिकांश हिस्सा उसी भूमिका में खेला है।
शुभमन का डांस मूव
मैच के दौरान गिल खुश नजर आ रहे थे। गेंदबाज वेस्टइंडीज के बैटर पर हावी थे तो फील्डर भी मौज में थे। शुभमन काफी अच्छे मूड में दिख रहे थे। फॉरवर्ड शॉर्ट-लेग पोजीशन पर खड़े शुभमन अचानक डांस करना शुरू कर देते हैं। वो मैदान पर बज रहे गाने पर अपना डांस मूव दिखा रहे हैं। हालांकि उनके पास ही खड़े विराट कोहली ने उन्हें भाव नहीं दिया।
विंडीज का हाल बेहाल
इससे पहले क्रैग ब्रैथवेट की अगुवाई वाली विंडीज ने डोमिनिका में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत की गेंदाबजी के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज नहीं टिक पाए। ऑफ स्पिनर अश्विन ने पांच विकेट लिए। पहली पारी में एलिक अथानाजे ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। उन्होंने एक छक्का भी जमाया। विंडीज टीम के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने 20 रन बनाए। दोनों के अलावा कोई भी प्लेयर 20 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सका।