WI vs IND: ‘मेरे पिता आंसू नहीं रोक पाए’…टेस्ट टीम में चुने जाने पर क्या बोले यशस्वी जायसवाल
Yashasvi jaiswal
WI vs IND: आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए रनों की बारिश करने वाले यशस्वी जायसवाल का सपना सच हो गया है। उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट टीम में जगह मिली है। बेटे के नेशनल टीम में चयन होने पर पिता अपने खुशी के आंसू नहीं रोक पाए। इस बात का खुलासा खुद यशस्वी जायसवाल ने किया है।
टेस्ट टीम में चुने जाने पर बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कहा कि 'मेरे पिता रोने लगे (जब उन्हें पता चला)। मैं अभी तक अपनी मां से नहीं मिला हूं। मैं कुछ देर में उससे मिलने जा रहा हूं। मैं सुबह से बाहर था। अभ्यास सत्र के साथ-साथ कुछ अन्य काम भी था।'
12 जुलाई से पहला टेस्ट
शुक्रवार 23 जून को कैरेबियाई दौरे के लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से खेला जाएगा। टीम की घोषणा के बाद समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हु यशस्वी ने अपने चयन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया की दी है।
थोड़ा नर्वस था
यशस्वी जायसवाल ने कहा कि 'मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा। मैं उत्साहित हूं, लेकिन साथ ही मैं बाहर जाकर खुद को अभिव्यक्त करना चाहता हूं। मैं थोड़ा घबराया हुआ था, जब तक आपको पता नहीं चलता कि टीम में आपका नाम है, लेकिन यह एक अच्छा एहसास है।'
आईपीएल 2023 में यशस्वी जायसवाल ने बनाए थे 625 रन
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में यशस्वी जायसवाल का बल्ला खूब चला है। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 14 पारियों में 625 रन बनाए थे। इस सीजन उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक निकले थे। यशस्वी ने अभी तक आईपीएल करियर में कुल 37 मैच खेले। इन 32 मैच में 148.73 स्ट्राइक रेट के साथ 1172 रन बनाए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तानी), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट- 12 जुलाई से 16 जुलाई तक
दूसरा टेस्ट- 20 जुलाई से 24 जुलाई तक
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.