WI vs IND: शुभमन गिल का बड़ा धमाका, बाबर आजम को पछाड़ बना दिया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
Shubman Gill
WI vs IND: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में बड़ा धमाका किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में गिल के बल्ले से 34 रन निकले। इस पारी के दम पर उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए वनडे क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। शुभमन गिल अब वनडे की 26 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में भारत को 6 विकेट से हरा दिया। हालांकि इस मैच में गिल ने 34 रन बनाए। इस पारी के दम पर उन्होंने वनडे करियर की 26वीं में 1352 रन पूरे कर लिए हैं। गिल 26 पारियों के बाद वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मालले में टॉप पर आ गए हैं। इस मामले में उन्होंने बाबर आजम को पछाड़ा है, जिन्होंने शुरुआती 26 पारियों में 1322 रन बनाए थे। अब गिल उनसे आगे निकल गए हैं।
26 वनडे पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी
- शुभमन गिल- 1354 रन
- बाबर आजम- 1322 रन
- जोनाथन ट्रॉट- 1303 रन
- फखर जमां- 1275 रन
- राशी वैन डेर डुसेन- 1267 रन
शुभमन गिल का वनडे क्रिकेट करियर
शुभमन गिल युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन किया है। 26 मैचों की 26 पारियों में इस ओपनर ने 61.45 की बेहतरीन औसत से 1353 रन ठोके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 5 अर्धशतक भी निकले। वनडे में गिल का हाई स्कोर 208 रन है। खास बात ये है कि वह 4 बार नाबाद रहे हैं।
विश्वकप टीम के लिए अहम सदस्य
शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए आगामी वनडे विश्वकप में अहम सदस्य रहने वाले हैं। वह कप्तान रोहित शर्मा के जोड़ीदार माने जा रहे हैं। कम समय में ही इस क्रिकेटर ने तीनों फॉर्मेट में शतक लगाकर अपने इरादे साफ कर दिए और बता दिया है कि वह लंबी रेस के खिलाड़ी हैं। हाालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और अब वनडे में उनका प्रदर्शन उम्मीद की अपेक्षा ठीक नहीं रहा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.