TrendingValentine WeekMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyIND vs ENGChampions Trophy 2025

---विज्ञापन---

WI vs IND: चाबुक शॉट पर ‘चीता’ बने Alick Athanaze, अद्भुत कैच देखकर हैरान रह गए ईशान किशन

WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे में टीम इंडिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त मिली। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के युवा खिलाड़ी एलिक एथनाज़ बल्ले से फ्लॉप रहे, लेकिन इससे पहले उन्होंने एक अद्भुत कैच पकड़कर महफिल लूट ली। ये कैच टीम इंडिया के ओपनर ईशान किशन का था। इसका […]

WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे में टीम इंडिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त मिली। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के युवा खिलाड़ी एलिक एथनाज़ बल्ले से फ्लॉप रहे, लेकिन इससे पहले उन्होंने एक अद्भुत कैच पकड़कर महफिल लूट ली। ये कैच टीम इंडिया के ओपनर ईशान किशन का था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

एलिक एथनाज़ ने पकड़ा अद्भुत कैच

मुकाबले में टीम इंडिया के लिए ईशान किशन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 54 बॉल खेलकर 55 रन बना लिए थे और क्रीज पर पूरी तरह सेट थे। तभी वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने रोमियो शेफर्ड को बॉल थमाई। 18वें ओवर में ईशान किशन ने प्वाइंट और गली के बीच से चाबुक शॉट लगाया। गेंद बहुत तेजी से निकली थी, लेकिन बीच में एलिक एथनाज़ आ गए और उन्होंने अद्भुत कैच पकड़ लिया।

कैच देखकर चौंक गए ईशान किशन

दरअसल, 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर ईशान किशन ने चौका लगाने के लिए पूरी ताकत के साथ बॉल पर प्रहार किया था। उन्होंने गली और प्वाइंट के बीच से चौका निकालने की कोशिश की थी, वह काफी हद तक कामयाब भी हो गए थे, लेकिन प्वाइंट और गली के बीच खड़े एलिक एथनाज़ ने चीते की रफ्तार से बॉल पर झपट्टा मारा और हवा में डाइव लगाकर असंभ कैच लपक लिया। जिसे देख ईशान किशन भी चौंक गए।

मैच का हाल

ईशान किशन ने आउट होने के बाद टीम इंडिया ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। भारत के लिए सलामी जोड़ी ने 90 रन जोड़े थे। पहले शुभमन गिल 34 रन बनाकर आउट हुए। जबकि किशन ने 55 रन बनाए। टीम इंडिया 40.1 ओवर में 181 रन पर सिमट गई थी। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 4 विकेट खोकर 36.4 ओवर में 182 रन बनाए और 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.