American Premier League Controversy:अमेरिकन प्रीमियर लीग के दौरान अंपायर्स को मैदान से बाहर निकालने का एक मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक अंपयार्स ने एपीएल से डाउन पेमेंट लेने के बावजूद एपीएल मालिकों से 30 हजार डॉलर की मांग की, इसके अलावा जब 30 हजार डॉलर नहीं मिलने पर अंपायर्स ने सेमीफाइनल को रोकने के लिए मालिकों को ब्लैकमेल किया। जिसके बाद आयोजकों ने पुलिस को बुलाकर अंपायर्स को मैदान से बाहर निकाल दिया।
अंपायर्स का मैसेज हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर अंपायर्स के मैसेज भी अब वायरल हो रहे हैं। पीटर डेला पेन्ना नाम के एक अकाउंट द्वारा अंपायर्स के मैसेज का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। जिसमें से एक स्क्रीनशॉट में लिखा गया कि संयुक्त राज्य अमेरिका से आईसीसी पैनल अंपायरों में से एक मैं विजया प्रकाश मल्लेला। अभी तक अंपायर्स का बकाया भुगतान 30 हजार डॉलर नहीं किया गया है। हम सभी के भी अपने-अपने खर्चे होते है लेकिन जब अंपायर्स ने एपीएल के आयोजकों से इस पैसे के भुगतान की बात कहीं तो उन्होंने पुलिस को बुला लिया। जिसके बाद हमारे पास अंपायरिंग छोड़ने के अलावा कोई और रास्ता नहीं था।
ये भी पढ़ें:- RCB के खिलाड़ी का बड़ा धमाका, पहले बल्ले और फिर गेंद से ढाया कहर; देखें वीडियो
ABL ने ट्वीट करके दी जानकारी
वहीं इस पूरे मामले को लेकर अमेरिकन प्रीमियर लीग के एक्स अकाउंट द्वारा जानकारी साझा की गई। अमेरिकन प्रीमियर लीग ने ट्वीट करके लिखा कि अंपायरों को पहले डाउन पेमेंट का भुगतान कर दिया था लेकिन अंपायर्स ने 30 हजार डॉलर के भुगतान की मांग करते हुए ब्लैकमैल किया और सेमीफाइनल मैच रोकने की बात कही।
जब अंपायर्स को मैच जारी रखने के लिए बोला गया था तो वो नहीं माने जिसके बाद ही पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने आकर अंपायर्स को मैदान से बाहर किया। अंपायर्स को कभी भी मैच रोकने की धमकी नहीं देनी चाहिए। खासकर सेमीफाइनल जैसे बड़े मैच के लिए तो उनको इतना सोचना चाहिए।