TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024year ender 2024

---विज्ञापन---

‘आई लव यू रेचल…’ शेन वॉर्न टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड पाने के बाद Usman Khwaja ने दी इमोशनल स्पीच, देखें वीडियो

Australian Cricket Awards: ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड द्वारा सोमवार को साल भर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। इसमें क्रिकेट टीम के कई सितारों ने शिरकत की और शाम को और भी बेहतरीन बनाया। इस सेरेमनी में दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पुरुष वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार […]

Usman Khwaja speech
Australian Cricket Awards: ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड द्वारा सोमवार को साल भर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। इसमें क्रिकेट टीम के कई सितारों ने शिरकत की और शाम को और भी बेहतरीन बनाया। इस सेरेमनी में दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पुरुष वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार से नवाजा गया है। धाकड़ ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए हैं। इस अवॉर्ड सेरेमनी में पहली बार शेन वॉर्न टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड प्रस्तुत किया गया जो कि टीम के टेस्ट ओपनर उस्मान ख्वाजा को दिया गया। ख्वाजा ने टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है और भारत के खिलाफ वे टेस्ट टीम के मजबूत खिलाड़ी साबित होंगे। ख्वाजा को कम्युनिटी चैंपियन अवॉर्ड भी मिला। जिसके बाद उन्होंने एक शानदार स्पीच दी जिसे सुनकर हर कोई इमोशनल हो गया। और पढ़िए Virat Kohli और बाबर आजम में कौन है बेस्ट ? दिग्गज क्रिकेटर ने दे दिया सटीक जवाब

उस्मान ख्वाजा ने दी इमोशनल स्पीच

उस्मान ख्वाजा ने अवॉर्ड जीतने के बाद अपनी पत्नी के लिए कहा कि- आई लव यू, तुम मेरे साथ हमेशा रही चाहे मैं जब टीम से ड्रॉप हुआ हो या मैं परेशान हूं। ये तुम्हारे प्यार और सपोर्ट का ही नतीजा है कि मैं आज यहां खड़ा हूं। वहीं इसके आगे उन्होंने अपनी दोनों बच्चियों को भी ढेर सारा प्यार दिया। इसके बाद वे अपनी मां के बारे में बात करते हैं और कहते हैं कि मेरी मां ने मुझे हमेशा सपोर्ट किया है वे हर मैच देखने आती है और उन्हें लगता है कि ये मेरा पहला मैच है। इसके बाद वे मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि मां मैंने 50 टेस्ट मैच खेल लिए हैं। https://www.facebook.com/watch/?v=2082554651954513&extid=WA-UNK-UNK-UNK-AN_GK0T-GK1C&mibextid=2Rb1fB&ref=sharing और पढ़िए ICC ने किया ‘U19 वीमेन्स T20 वर्ल्ड कप टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ का ऐलान, टीम इंडिया की इन 3 खिलाड़ियों को मिली जगह

मेरे पिता ने किया संघर्ष

उस्मान ख्वाजा ने इसके बाद अपने पिता के बारे में बताया और कहा कि उन्होंने संघर्ष किया और वे अपना सबकुछ छोड़कर पाकिस्तान से ऑस्ट्रे्लिया आए ताकि मेरा जीवन अच्छा हो सके। उन्होंने ये भी बताया कि आज मैं जो भी हूं उनके संघर्ष की वजह से ही हूं। और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.