‘सचिन तेंदुलकर की जगह पर हैं विराट कोहली…’, वर्ल्ड कप के लिए वीरेंद्र सहवाग ने जताई ये उम्मीद
ODI World Cup 2023 Virender Sehwag
नई दिल्ली: भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए मंगलवार को शेड्यूल का ऐलान किया गया। टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा। खास बात यह है कि ये विश्व कप कई खिलाड़ियों के लिए खास होगा। विराट कोहली उनमें से एक होंगे। कोहली ने सचिन तेंदुलकर के साथ 2011 विश्व कप जीता था। 1983 में खिताब जीतने के बाद यह उनकी दूसरी विश्व कप जीत थी। उस समय कोहली 23 वर्ष के थे जबकि तेंदुलकर 40 वर्ष का होने से दो साल दूर थे। अब कोहली 34 साल की उम्र में 2023 विश्व कप में भाग लेंगे और निश्चित तौर पर आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा करना चाहेंगे।
सचिन तेंदुलकर से की तुलना
इस बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कोहली की वर्तमान स्थिति की तुलना सचिन तेंदुलकर से की है। सहवाग ने कहा- मुझे अभी भी याद है सचिन तेंदुलकर 2011 में अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे थे। हमने उनसे कहा था कि यह उनका आखिरी विश्व कप होगा, जैसा कि हमने 2007 और 2003 में भी किया था। उन्होंने मुझे बताया था- समय आ गया है कि मैं संन्यास ले लूं। वास्तव में वह मेरे बाद संन्यास ले रहे थे। हमने वह विश्व कप तेंदुलकर के लिए खेला था। हमने यह सोचकर अपना 100 प्रतिशत से अधिक दिया कि अगर हम इसे जीतते हैं, तो यह सचिन पाजी के लिए एक शानदार रिटायरमेंट होगा।
विराट भी वैसा ही है
सहवाग ने आगे कहा- मुझे लगता है कि विराट भी वैसा ही है। जिस तरह से वह खेलता है, बात करता है, दूसरों को प्रेरित करता है और जिस जुनून के साथ वह खेलता है, वह तेंदुलकर के स्थान पर है। अब हर कोई विराट कोहली के लिए यह विश्व कप जीतना चाहता है। जब भी कोई श्रृंखला या टूर्नामेंट होता है, वह युवा खिलाड़ियों से आगे निकलने का जुनून रखता है- ठीक वैसे ही जैसे सचिन पाजी ने किया था। 2011 विश्व कप या 2003 विश्व कप के दौरान उन्होंने युवा खिलाड़ियों की तुलना में बहुत अधिक रन बनाए- टीम में जैसे गौतम गंभीर या युवराज सिंह। मुझे लगता है कि कोहली भी कुछ ऐसा ही करने को उत्सुक होंगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.