Virat Kohli के कमरे का वीडियो लीक होने पर होटल ने मांगी माफी, जिम्मेदारों को किया बर्खास्त
Virat Kohli Room Video leak
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे विराट कोहली के होटल रूम का वीडियो लीक होने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इसे लेकर विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर सोमवार सुबह पोस्ट किया था और इसे निजता का हनन बताया था। वहीं अब इस मामले पर पर्थ के होटल की तरफ से भी बयान जारी किया गया है।
अभी पढ़ें – IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह
होटल ने मांगी माफी
दरअसल ये मामला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान सामने आया था जब पर्थ के क्राउन होटल में रह रहे विराट कोहली के रूम का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इस मामले पर होटल क्राउन ने एक माफीनामा जारी किया है और कहा है कि 'हम इस घटना पर सभी से माफी मांगते हैं और इसकी निष्पक्ष जांच की भरोसा देते हैं। क्राउन ने आगे ये भी कहा कि इस मामले में शामिल लोगों को बर्खास्त कर दिया गया है और ओरिजनल वीडियो को सोशल मीडिया से तत्काल हटा दिया गया है।'
विराट कोहली ने जताई थी नाराजगी
इस मामले पर विराट कोहली ने नाराजगी जताते हुए सोमवार सुबह इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के कैप्शन में लिखा था कि ‘मैं समझता हूं कि प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखकर बहुत खुश और उत्साहित होते हैं और उनसे मिलने के लिए उत्साहित होते हैं और मैंने हमेशा इसकी सराहना की है, लेकिन यहां यह वीडियो भयावह है और इसने मुझे अपनी निजता के बारे में बहुत पागल महसूस कराया है।
जब आपके बेडरूम में ऐसा हो सकता है तो सीमा कहां बची? – अनुष्का शर्मा
इस वीडियो के सामने आने के बाद क्रोधित अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है कि’ पहले भी कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जब फैन्स ने हम पर जरा भी रहम नहीं किया लेकिन यह तो सबसे खराब चीज थी। बहुत ही घटिया और मानवता का उल्लंघन है। जो भी इसे देखकर यह सोचता है कि सेलिब्रिटी हो तो डील करना पड़ेगा, उसे पता होना चाहिए कि आप भी समस्या का हिस्सा हैं। थोड़ा आत्म संयम रखने से सबको मदद मिलती है। साथ ही जब आपके बेडरूम में ऐसा हो सकता है तो सीमा कहां बची? ‘
अभी पढ़ें – IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, हार्दिक करेंगे कप्तानी, कोहली-रोहित समेत इन खिलाड़ियों को आराम
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.