‘मुबारक हो लाला..’ विराट कोहली ने मोहम्मद शमी को खास अंदाज में दी अर्जुन अवॉर्ड मिलने की बधाई
विराट कोहली ने मोहम्मद शमी को दी बधाई Image Credit: Social Media
Virat Kohli congratulated Mohammed Shami For Arjuna Award: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए आज का दिन बेहद खास है। मोहम्मद शमी को आज राष्ट्रपति द्वारा अर्जुन अवॉर्ड मिला है। किसी भी खिलाड़ी के लिए अर्जुन अवॉर्ड मिलना बहुत बड़ी बात होती है। अब मोहम्मद शमी अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त करने वाले 48वें क्रिकेटर बन गए हैं। अर्जुन अवॉर्ड मिलने के बाद अब मोहम्मद शमी को दुनियाभर से बधाईयां मिल रही है। इस बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मोहम्मद शमी को खास अंदाज में बधाई दी है।
विराट ने लिखा- बधाई हो लाला
मोहम्मद शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अवॉर्ड मिलने वाली तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए विराट कोहली ने लिखा 'बधाई हो लाला' विराट के अलावा कई क्रिकेटरों ने भी मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड मिलने की बधाई दी है। सूर्यकुमार यादव ने ट्वीट करके लिखा इतना बड़ा सम्मान मिलने पर बधाई हो मोहम्मद शमी भाई। आप इसके योग्य है। आप पर बहुत गर्व है। इसके अलावा युजवेंद्र चहल और पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भी शमी को बधाई दी है।
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: चार साल बाद लौटेगा स्टार खिलाड़ी? टी20 लीग को बताया ‘आखिरी मौका’
वनडे विश्व कप 2023 में किया था शानदार प्रदर्शन
मोहम्मद शमी इन दिनों चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। साल 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप में मोहम्मद शमी ने कमाल का प्रदर्शन किया था। मोहम्मद शमी को विश्व कप में सभी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन जितने भी मैच खेले उसमे उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की। हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था।
विश्व कप 2023 में शमी ने महज 7 मैच खेले थे और उन्होंने 24 विकेट अपने नाम किए थे। वनडे विश्व कप 2023 में शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। टूर्नामेंट में शमी ने 3 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए थे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.