नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के करोड़ों फैन हैं। इनमें से स्टेडियम में बैठे हजारों दर्शक अपने प्यार का इजहार करते भी देखे गए हैं। एक ऐसे ही फैन हैं अमन अग्रवाल। कोहली की बल्लेबाजी का जुनून अमन अग्रवाल के सिर ऐसा चढ़ा कि उन्होंने ठान लिया था कि जब तक विराट 71वां शतक नहीं जड़ देते, तब तक वे शादी नहीं करेंगे। वह स्टेडियम में पोस्टर भी लेकर बैठे नजर आए थे। एशिया कप के दौरान खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट हालांकि अब ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपना 74वां शतक ठोक डाला है। कोहली की शानदार पारियों के बाद अमन अग्रवाल ने शादी कर ली है।
रविवार को तिरुवनंतपुरम में तीसरे एकदिवसीय मैच में कोहली ने नाबाद 166 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर को घरेलू शतकों के मामले में पीछे छोड़ दिया। पिछले चार मैचों में यह उनका तीसरा एकदिवसीय शतक था। अपनी तूफानी दस्तक के दौरान कोहली ने एमएस धोनी जैसा हेलीकॉप्टर शॉट मारा और एक बड़ा छक्का लगाया। कोहली के इस जबरदस्त शॉट के बाद ट्विटर पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई।
औरपढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें