TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IND vs ENG

---विज्ञापन---

विराट कोहली ने रचा इतिहास, एक पारी से बनाए 2 बड़े रिकॉर्ड

नई दिल्ली: विराट कोहली का बल्ला लगातार आग उगल रहा है। आईपीएल के इस सीजन में वे शानदार बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल के 50 वें मुकाबले में कोहली ने 19 रन बनाकर इतिहास रच दिया। किंग कोहली 7000 आईपीएल रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज […]

IPL 2024 Virat Kohli Return RCB Joining Date
नई दिल्ली: विराट कोहली का बल्ला लगातार आग उगल रहा है। आईपीएल के इस सीजन में वे शानदार बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल के 50 वें मुकाबले में कोहली ने 19 रन बनाकर इतिहास रच दिया। किंग कोहली 7000 आईपीएल रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने अपनी 225वीं आईपीएल पारी में अक्षर पटेल के खिलाफ कट शॉट लगाकर ये मुकाम हासिल किया।

किसी एक टीम के खिलाफ 1 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज

इसी के साथ किंग कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह किसी एक टीम के खिलाफ 1 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज भी बन गए। इसी के साथ कोहली ने आईपीएल में 50वीं फिफ्टी भी पूरी की। वह 50 अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए। कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर काबिज शिखर धवन से काफी आगे हैं।उनके नाम अब 223 मैचों की 225 पारियों में 7043 रन दर्ज हो गए हैं। दूसरे स्थान पर काबिज धवन के नाम वर्तमान में 6536 रन हैं। कोहली आरसीबी के लिए 2008 से खेल रहे हैं। टूर्नामेंट में उनके नाम 36.59 के औसत से 49 अर्धशतक और पांच शतक हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज के पास आईपीएल के एकल संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने 2016 में आरसीबी के लिए 973 रन बनाए थे। जिसने उन्हें टूर्नामेंट में ऑरेंज कैप भी दिलाई।

आईपीएल में एक टीम के खिलाफ 1000 से अधिक रन 

1075 - डेविड वार्नर बनाम केकेआर 1057 - शिखर धवन बनाम सीएसके 1040 - रोहित शर्मा बनाम केकेआर 1005 - डेविड वार्नर बनाम पीबीकेएस 1000 प्लस - विराट कोहली बनाम डीसी मैच की बात करें तो कोहली ने ओपनिंग करते हुए 46 गेंदों में 5 चौके जड़कर 55 रन की पारी खेली। ये कोहली का आईपीएल में 55वां 50 प्लस स्कोर रहा। इस मामले में वे डेविड वॉर्नर के बाद दूसरे स्थान पर काबिज हैं। कोहली के साथ ही फाफ डु प्लेसिस ने 45 और महिपाल लोमरोर ने 29 गेंदों में 6 चौके-3 छक्के ठोक नाबाद 54 रन जड़े। आरसीबी ने 20 ओवर में 181 रनों का स्कोर खड़ा किया।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.