TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

6.1 ओवर में चटका डाले 6 विकेट, 19 साल की गेंदबाज ने 41 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास

नई दिल्ली: दुनियाभर में क्रिकेट का नया टैलेंट सामने आ रहा है। एक ऐसी ही युवा प्रतिभा थाईलैंड में सामने आई है। थाईलैंड टूर पर आई जिम्बाब्वे की टीम के खिलाफ पहले ही वनडे में 19 साल की लेफ्ट आर्म स्पिनर थिपाचा पुथावोंग ने ऐसा कहर बरपाया कि एक के बाद एक विकेट ताश के […]

Thipatcha Putthawong
नई दिल्ली: दुनियाभर में क्रिकेट का नया टैलेंट सामने आ रहा है। एक ऐसी ही युवा प्रतिभा थाईलैंड में सामने आई है। थाईलैंड टूर पर आई जिम्बाब्वे की टीम के खिलाफ पहले ही वनडे में 19 साल की लेफ्ट आर्म स्पिनर थिपाचा पुथावोंग ने ऐसा कहर बरपाया कि एक के बाद एक विकेट ताश के पत्तों की तरह बिखरते चले गए। बैंकॉक में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में थाईलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 154 रनों का स्कोर खड़ा किया। 50 ओवर में इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम थिपाचा की जादुई गेंदबाजी में फंसकर 24.1 ओवर में महज 76 रन पर ढेर हो गई। इस तरह न केवल थाई वुमंस ने ये मुकाबला 78 रनों से जीता बल्कि थिपाचा ने अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास भी रच दिया।
और पढ़िए - IPL 2023: क्या पहले ही मैच में जेसन रॉय हो गए चोटिल? सुनील गावस्कर ने उठाया जरूरी सवाल

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाली दुनिया की छठी गेंदबाज 

थिपाचा पुथावोंग ने कुल 6.1 ओवर में महज 6 रन देकर 6 विकेट चटकाए। इन आंकड़ों के साथ वह महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाली दुनिया की छठी गेंदबाज बन गईं। इसके साथ ही वे ये कारनामा करने वाली अपने देश की पहली ऐसी गेंदबाज भी बन गईं। थिपाचा की शानदार गेंदबजी के चलते थाई वुमन का नाम वनडे क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गया। इससे पहले दूर-दूर तक थाईलैंड का नाम दिखाई नहीं देता था। वैसे ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो महिला वनडे क्रिकेट की एक ईनिंग में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड पाकिस्तान की गेंदबाज साजिदा शाह के नाम दर्ज है। उन्होंने 2003 में 8 ओवर में 4 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे। आज तक उनका ये रिकॉर्ड कोई भी गेंदबाज नहीं तोड़ सकी है।
और पढ़िए - PAK vs NZ: आखिरकार इमाद वसीम ने पूरे किए ओवर, पावरप्ले में कमाल देख फैंस गदगद

तोड़ा 41 साल पुराना रिकॉर्ड 

थिपाचा ने इन आंकड़ों के साथ लगभग 41 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ डाला। दरअसल, 14 जनवरी 1982 को न्यूजीलैंड की गेंदबाज जैकी लॉर्ड ने भारतीय महिला टीम के खिलाफ ऑकलैंड में 8 ओवर में 10 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। थिपाचा ने अपने बॉलिंग फिगर से ये रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया। इसी के साथ वह बेस्ट बॉलिंग फिगर वाली आठवीं सबसे युवा गेंदबाज भी बन गईं।

कौन हैं थिपाचा पुथावोंग

खास बात यह है कि 19 साल की इस गेंदबाज ने अब तक महज 5 ही वनडे खेले हैं। इसमें उनके नाम 10 विकेट दर्ज हो गए हैं। वहीं 24 टी-20 मैचों में उन्होंने 22 विकेट चटकाए हैं।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.