खली का ये वीडियो बॉलीबिल्डर अब्दुल पठान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें वे खली के साथ CWE के बैनर तले खड़े हैं। वह खली को सिलेंडर उठाने को कहते हैं, तो खली एक हाथ से जोर लगाते हैं और फट से उसे कंधे पर उठा लेते हैं। इसके बाद उसे झट से दूर फेंक देते हैं, मानो खली ने किसी कागज को उड़ा डाला हो। हालांकि ये सिलेंडर खाली था या भरा, पता नहीं चला है, लेकिन खली की पावर का दुनिया को अंदाजा हो गया है। हालांकि इस चैलेंज में अब्दुल पठान हारते नजर आ रहे हैं। वह ठीक से खड़े भी नहीं हो पाते।
खली के इस वीडियो पर मजेदार कमेंट आ रहे हैं। किसी ने कहा है कि भाई रस्सी छोड़कर उठाओ, तो किसी ने कहा है कि खली रिंग के लिए ही बने हैं। किसी का कहना है कि ज्यादा इतराने के चक्कर में हाथ टेढ़ा मेढ़ा ना हो जाए। तो वहीं किसी ने कहा है कि ये तो बहुत आसान है, मैं ही कर लूंगा। कुछ भी हो खली का ये वीडियो उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें